
वेब डेस्क :- पूरी दुनिया को कोरोना की त्रासदी देने वाला चीन अब फिर से खुद कोरोना का कहर झेलने जा रहा है, हालात कुछ इस कदर हो चले हैं चीन में की अब वह अपने लोगों को मेटल बॉक्स में डालकर क्वॉरेंटाइन कर रहा है |
कोरोना नियंत्रण के लिए चीन ने ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ अपनाई है, इसके लिए ट्रैकिंग और ट्रेसिंग पर जोर देते हुए कोरोना संक्रमितों (Covid Infected) पर अत्याचार भी किए जा रहे हैं | इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो शांक्सी प्रांत के शियान शहर का है, इस वीडियो में क्वॉरंटाइन सेंटर के नाम पर कोरोना संक्रमितों को जबरन मेटल बॉक्स में रखा जा रहा है, ताकि वायरस को फैलने से रोका जाए |
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को भी इन बक्सों में रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है, अगर किसी इलाके में एक भी कोरोना संक्रमित मिलता है, तो उस इलाके के लोगों को इन बॉक्स में डाल दिया जाता है, बहुत से इलाकों में लोगों को आधी रात में उनके घर से निकालकर इन क्वॉरंटाइन सेंटर में भेज दिया गया |
यहाँ 700रु.किलो हरी मिर्च और 200रु. आलू – unique 24 News (unique24cg.com)
चीन में ‘ट्रैक-एंड-ट्रेस’ रणनीति के तहत पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाकर उन्हें क्वॉरंटाइन सेंटर में भेज दिया जाता है, फिलहाल लगभग 2 करोड़ लोगों को उनके घरों में कैद कर रखा गया है, इन लोगों को खाना खरीदने के लिए भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं है, वहीं, चीन के तियानजिन शहर में रविवार से शुरू हुई प्रारंभिक जांच में ओमिक्रॉन के 97 मामलों का पता लगने के बाद बुधवार को सभी 1.4 करोड़ निवासियों को दूसरे दौर के कोविड-19 परीक्षण का आदेश दिया है | निवासियों को सभी न्यूक्लिड एसिड परीक्षणों के नतीजे आने तक वहीं रहने के लिए कहा गया है, इस बीच, संक्रमण की सूचना के बाद से क्षेत्र में हाई-स्पीड रेल सेवा और शहरों में बसें भी रोक दी गई हैं |
सामने आया चीनी फोन कंपनियों का ‘गोरखधंधा’ – unique 24 News (unique24cg.com)
चीन के वुहान शहर से निकलकर पूरी दुनिया को संक्रमित कर देने वाला कोरोनावायरस अब फिर से एक बार चीन में ही कोहराम मचा रहा है, देखना यह है कि दुनिया को संक्रमण देकर दवा बांटने वाला चीन अपने ही देश में इस संक्रमण से कैसे बच पाता है |
कला धर्म एवं संस्कृति सहित देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇