
न्यूज़ डेस्क :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन का निधन आज तड़के 3.30 को हो गया है | वह बीते दो दिनों से अहमदाबाद के यूएन मेहता हृदय रोग संस्थान में भर्ती थी | माँ के निधन पर प्रधानमंत्री ने भावुक ट्विट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है……👇
उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पीएम की मां के निधन पर गहरा दुख जताया है, उन्होंने भी ट्वीट कर लिखा है कि एक पुत्र के लिए माँ पूरी दुनिया होती है | मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति है |
हीराबेन अपने पीछे नाती-पोतों से भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके पांच बेटे और एक बेटी है। सभी गुजरात में ही कामकाज करते हैं। इस खबर के माध्यम से हम पीएम नरेंद्र मोदी की फैमिली के बारे में बताना चाहते हैं |
प्रधानमंत्री मोदी के सबसे बड़े भाई का नाम सोमभाई मोदी है। उनके दूसरे बड़े भाई का नाम अमृतभाई मोदी है। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी आते हैं और उनसे छोटे दो भाई हैं- प्रह्लाद मोदी और पंकज मोदी। सोमभाई स्वास्थ्य विभाग में काम करते थे और रिटायर हो चुके हैं। अमृतभाई लेथ मशीन ऑपरेटर थे और साल 2005 में वो रिटायर हो चुके हैं।अमृतभाई मोदी का पूरा परिवार घाटलोदिया इलाके में चार कमरों के मकान में रहता है। यहां उनकी पत्नी का नाम चंद्रकांत बेन, बेटा संजय, उसकी पत्नी और दो बच्चे रहते हैं।

प्रह्लाद मोदी अहमदाबाद में एक दुकान चलाते हैं और सबसे छोटे भाई पंकज मोदी सूचना विभाग से रिटायर्ड हो चुके हैं। प्रह्लाद मोदी के बेटे का नाम मेहुल है।पीएम मोदी की एक बहन है, जिनका नाम वासंतीबेन हसमुख लाल मोदी है। उनके पति का नाम हसमुख भाई है जोकि एलआईसी में काम करते हैं। खासबात ये है कि पीएम मोदी के पूरे परिवार को इस बात का कोई गुमान नहीं है कि वह प्रधानमंत्री के परिवार से आते हैं।
यह भी पढ़ें ……👉 कार्तिक आर्यन ने मेस्सी को कहा शहजादा – Unique 24 News (unique24cg.com)
आज हीरा बा पंचतत्व में विलीन हो गईं, उनका अंतिम संस्कार गांधीनगर के एक श्मशान घाट में किया गया, पीएम मोदी और उनके भाइयों ने हीरा बा को मुखाग्नि दी, इससे पहले पीएम मोदी ने अपनी मां के पार्थिव शरीर को कंधा दिया |
देखें विडियो…..👇
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇