सावधान! क्रिकेट बेटिंग ऐप में 96 लाख हारा युवक, पश्चाताप का वीडियो हो रहा वायरल
आसानी से पैसा कमाने की चाहत में करोड़ों लोग ऑनलाइन बेटिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं। खासकर क्रिकेट से जुड़े बेटिंग ऐप का इस्तेमाल करने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। लेकिन इस तरह आसानी से इसमें आपकी जेब भरने से ज़्यादा जेब में रखे पैसे चले जाने की संभावना ज़्यादा होती है इसमें सफलता की संभावना बहुत कम होती है।
साथ ही इस बेटिंग ऐप की लत लगने से लोग गंभीर आर्थिक तंगी का शिकार हो जाते हैं। ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म के इस काले चेहरे को हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक युवक के वीडियो में दिखाया गया है। इसमें एक छोटी उम्र का युवक बेटिंग ऐप में पूरे 96 लाख रुपये हारकर डिप्रेशन में डूबा हुआ मौत के मुंह में चला गया है।
यह वीडियो हिंदी के एक निजी न्यूज़ चैनल (news18 indiashow) के भैयाजी कहिये, शो कार्यक्रम का वीडियो है, इस वीडियो में एक युवक ने बताया कि उसने ऑनलाइन क्रिकेट बेटिंग ऐप में पैसे लगाकर 96 लाख रुपये गंवा दिए हैं। टीवी पर ऐप का विज्ञापन देखने के बाद उसने बीटेक करने के लिए रखे पैसे का इस्तेमाल जुआ खेलने के लिए किया। यह बेटिंग की लत जैसे-जैसे बढ़ती गई, उसने कर्ज लेकर भी बेटिंग खेलना शुरू कर दिया, जिससे अंततः उसने सब कुछ खो दिया और कंगाल हो गया और साथ ही उस पर भारी कर्ज का बोझ आ गया।
देश के हरामखोर सुअर क्रिकेट खिलाड़ियों दिन रात टीवी में सट्टा खिलाने वाली कंपनियों का प्रचार कर कर तुमने खुद की जेबें तो भर ली ,
क्या उसी रास्ते से करोड़पति और अरबपति बनने के लिए खुद के बच्चों , भाई और बहनों को भी प्रोत्साहित करोगे ?? pic.twitter.com/DzD9bsfsPE
— खुरपेंच (@khurpenchh) September 19, 2024
युवक की जुए की लत से परेशान परिवार
वायरल हुए वीडियो में उसने बताया कि उसकी इस जुए की लत से उसका परिवार भी परेशान है, उसके घरवाले उसका मुंह देखना पसंद नहीं कर रहे हैं। साथ ही जुए के बाद पछतावे और शर्मिंदगी के चलते उसने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। यह सिर्फ उसकी समस्या नहीं है, इस तरह पैसा जीतने का सपना देखकर क्रिकेट बेटिंग ऐप में पैसा लगाकर पैसे गंवाने वाले करोड़ों युवाओं की यही हालत है।
ट्विटर पर इस वीडियो को @khurpenchh नाम के पेज से पोस्ट किया गया है, इस वीडियो को कुछ ही देर में लाखों लोगों ने देखा है। साथ ही इस वीडियो को देखकर हजारों लोगों ने बेटिंग ऐप्स के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया है। कुछ स्वार्थी और नैतिकता खो चुके क्रिकेटर अपने निजी फायदे के लिए इन बेटिंग ऐप्स का सार्वजनिक रूप से प्रचार कर रहे हैं। क्रिकेट बेटिंग ऐप का प्रचार करने वालों को यह देखकर शर्म से डूब मरना चाहिए। इस युवक की हालत देखकर बहुत दुख होता है, एक यूजर ने कमेंट किया।
वीडियो में दिख रहे युवक की तरह दिवालिया होने वाला यह पहला शख्स नहीं है, हजारों लोग बेटिंग खेलने जाकर घर-बार, जायदाद सब कुछ गंवा चुके हैं। बीते फरवरी में ऑनलाइन क्रिकेट बेटिंग ऐप में पैसा लगाने वाला हैदराबाद का एक बीटेक छात्र गंभीर आर्थिक तंगी से जूझते हुए मौत को गले लगा लिया था। उसी तरह राज्य के चित्रदुर्ग जिले के होसदुर्ग के एक शख्स ने क्रिकेट बेटिंग खेलकर डेढ़ करोड़ रुपये गंवा दिए थे, जिससे दुखी होकर उसकी पत्नी ने जान दे दी थी।
कुल मिलाकर महाभारत काल से लेकर आज तक जुआरी का घर कभी नहीं बसता, लेकिन लोग फिर भी इस ऑनलाइन जुए के धंधे में पड़ जाते हैं, ऑनलाइन बेटिंग ऐप में पैसा लगाकर आसानी से पैसा कमाने की चाहत रखने वालों के लिए यह वीडियो एक बड़ा सबक है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….