Site icon unique 24 news

विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने किया ऐतिहासिक प्रदर्शन

रायपुर :- दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) चुनाव-2025 के परिणाम घोषित हो चुके हैं, जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 4 में से 3 पदों पर निर्णायक जीत हासिल की।

यह भी पढ़े … ”स्वस्थ किशोरी, सशक्त भविष्य की ओर एक कदम और” – unique 24 news

अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे –

🏆 अध्यक्ष : आर्यन मान (ABVP) – 28,841 मत
प्रतिद्वंदी : जोशलीन चौधरी – 12,645 मत

❌ उपाध्यक्ष : गोविंद तंवर (ABVP) – 20,547 मत
विजेता : राहुल – 29,339 मत

🏆सचिव : कुणाल चौधरी (ABVP) – 23,779 मत
प्रतिद्वंदी : कबीर – 16,117 मत

🏆 सह सचिव : दीपिका झा (ABVP) – 21,825 मत
प्रतिद्वंदी : लवकेश – 17,380 मत

इस प्रकार ABVP ने 3-1 से शानदार विजय प्राप्त कर दिल्ली विश्वविद्यालय पर परचम लहराया। इस भव्य विजय की खुशी में आज ABVP रायपुर महानगर द्वारा पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर में जोरदार उत्सव आयोजित किया गया। इस दौरान रायपुर महानगर एवं विश्वविद्यालय के कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

परिसर “दिल्ली यूनिवर्सिटी जीते हैं – अब जेएनयू भी जीतेंगे”, “छत्तीसगढ़ से उठी आवाज – ABVP ज़िंदाबाद” जैसे गगनभेदी नारों से गूंज उठा। कार्यकर्ताओं ने फटाखे फोड़कर जीत का उल्लास मनाया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाई।

सुजल गुप्ता, महानगर मंत्री, ABVP रायपुर
“दिल्ली यूनिवर्सिटी हम जीते हैं, और अगर छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में भी छात्रसंघ चुनाव करवाती है तो निश्चित रूप से यहाँ भी ABVP ही विजयी होगी। दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ की ओर से हार्दिक बधाई। विद्यार्थी परिषद आपके लिए निरंतर संघर्ष करती रही है और आने वाले समय में भी छात्रों के हित में अनेक ऐतिहासिक कार्य करेगी।”

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version