Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर हर तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं। वायरल होने वाले कई ऐसे वीडियो होते हैं, जिन्हें देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े जाते हैं। सोशल मीडिया पर आपने भी जानवरों के कई वीडियो देखे होंगे। सोशल मीडिया पर आपने खतरनाक सांपों के कई वीडियो देखे होंगे। अब इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप हैरत में पड़ जाएंगे। शायद ही पहले आपने कभी इस तरह का वीडियो देखा होगा।
कोरोना के नए वेरिएंट ‘Eris’ से पूरी दुनिया की बढ़ी टेंशन
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो एक शादी समारोह का है। यहां पर कार्यक्रम चल रहा है और इसमें काफी मेहमान इकट्ठा है। फिर यहां पर कुछ ऐसा होता है जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह जाते हैं। दरअसल, वरमाला के स्टेज पर शख्स ढेर सारे सांप लेकर पहुंच गया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शादी का कार्यक्रम चल रहा है और मेहमान इकट्ठा हैं। इसी दौरान एक शख्स वरमाला स्टेज पर एक बैग से कई सारे सांप निकालता है और अपने हाथों में सभी सांपों को टांगकर घूमने लगा। शख्स सिर्फ जींस पहना हुआ था और वह शर्टलेस था।
वीडियो में दिख रहा है कि सांपों को लेकर स्टेज घूम रहा शख्स बिल्कुल डर नहीं रहा है। वह सांपों से बेखौफ उन्हें लेकर घूम रहा है। इसके बाद वह इधर-उधर घूमने के बाद वह सभी सांपों को लेकर बैग में भरने लगता है। अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को prabakaran_john नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। इस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इस शख्स के लिए कार्रवाई करनी चाहिए। कुछ का कहना है कि ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें