मतदाताओं को किया जा रहा है ईवीएम से अवगत : बलरामपुर

मतदाताओं को किया जा रहा है ईवीएम से अवगत : बलरामपुर

बलरामपुर :- नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत जिले में मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की प्रक्रिया से अवगत कराने हेतु वार्डों में ईवीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है। EVM के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने तथा मशीन का सही उपयोग की जानकारी दी जा रही है।
प्रदर्शनी के माध्यम से मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शिता के साथ समझने का अवसर मिल रहा है। ईवीएम का प्रदर्शन 07 फरवरी तक वार्डों में आयोजित किया जा रहा है, जिससे कि अधिक से अधिक मतदाता इसका लाभ उठा सकेंगे और मतदाता ईवीएम की प्रक्रिया को बेहतर समझ मतदान में सक्रिय भागीदारी निभा सकेंगे।

यह भी पढ़ें…

जिला पंचायत CEO ने लिया बैठक : बलरामपुर

गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार नगरीय निकायों में 11 फरवरी 2025 को मतदान होना है, जिसके लिए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में वार्डों में ईवीएम के प्रति मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। जिससे मतदाता आगामी निर्वाचन में निडर एवं भय मुक्त होकर स्थानीय निर्वाचन में अपना योगदान देंगे।

 

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

छत्तीसगढ़ सरकारी खबरें सरगुजा संभाग