Site icon unique 24 news

अप्रैल फूल के दिन घर बैठकर देखिए ये मजेदार फिल्में

वेब-डेस्क :- आज के दिन अगर आप किसी को हंसी-मजाक में बेवकूफ बना दें या मूर्ख बना दें, तो वो बुरा नहीं मानेगा। क्योंकि आज 1 अप्रैल है यानी अप्रैल फूल। अप्रैल फूल का मतलब ही होता है कि आप किसी को बेवकूफ बना दें और वो जान भी न पाए, फिर बाद में उससे बोल दें अप्रैल फूल बनाया। बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में भी हैं, जिनमें बेवकूफ बनाया गया है। इन फिल्मों की कहानी ऐसी है, जिसमें फिल्म का हीरो या प्रमुख किरदार बाकी किरदारों को बेवकूफ बनाते हैं। आज आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनमें ऐसी ही कहानी दिखाई गई है। ये ऐसी फिल्में हैं जिन्हें आप अप्रैल फूल के दिन घर में बैठकर एंजॉय कर सकते हैं।

घनचक्कर
इमरान हाशमी और विद्या बालन की 2013 में आई फिल्म ‘घनचक्कर’ की कहानी भी अपने नाम की ही तरह है। ये एक कॉमेडी और सस्पेंस वाली फिल्म है। जिसमें आपको हंसी भी आएगी और दिमाग भी लगाना पड़ेगा। फिल्म की कहानी में एक लूट को दिखाया गया है, लेकिन बाद में इस लूट के माल को जिसके पास रखा जाता है उसकी याद्दाश्त चली जाती है। वो लूट करने वाले अपने साथियों तक को भूल जाता है। फिर क्या होता है, ये फिल्म में देखने को मिलेगा। इस फिल्म को आप आज 1 अप्रैल के दिन देख सकते हैं।

 

मालामाल वीकली
2006 में आई प्रियदर्शन की फिल्म ‘मालामाल वीकली’ को बॉलीवुड की यादगार कॉमेडी फिल्मों में गिना जाता है। फिल्म आपको खूब हंसायेगी। फिल्म की कहानी एक गांव पर आधारित है, जहां एक व्यक्ति की लॉटरी निकलती है। वो इस खुशी में शॉक में लॉटरी का टिकट हाथ में लिए ही मर जाता है। उसके बाद कैसे पूरा गांव उस पैसे को लेने के लिए क्या-क्या करता है, ये है पूरी कहानी। फिल्म मजेदार है और इसे आप अप्रैल फूल के दिन देखकर एंजॉय कर सकते हैं।

गोलमाल
रोहित शेट्टी की सुपरहिट फिल्म ‘गोलमाल फन अनलिमिटेड’ एक जबरदस्त कॉमेडी फिल्म है। इसका एक-एक सीन आपको हंसने पर मजबूर कर देगा। फिल्म में चार दोस्त मिलकर एक बुजुर्ग अंधे पति-पत्नी को बेवकूफ बनाते हैं और उनके घर में रहते हैं। फिल्म के नाम से ही प्रतीत होता है कि फिल्म में कितनी झोल दिखाई गई है। ये फिल्म अप्रैल फूल के दिन पर देखने के लिए बिल्कुल परफेक्ट फिल्म है।

यह भी पढ़े …

आज से इन नंबरों पर नहीं चलेगा UPI, Google Pay-PhonePe, यूजर्स को करना होगा ये काम

राजा नटवरलाल
इमरान हाशमी की फिल्म ‘राजा नटवरलाल’ नाम से ही पता चलता है कि झोल और फर्जीवाड़े की कहानी है। फिल्म में इमरान हाशमी का राजा नाम का किरदार छोटे-मोटे हाथ मारता है और अपनी चालाकी से लोगों को बेवकूफ बनाकर पैसा बनाता है। फिर एक बार वो और उसका एक दोस्त मिलकर लंबा हाथ मारते हैं। इस चक्कर में मामला बिगड़ जाता है और उसके दोस्त के साथ हादसा हो जाता है। फिर राजा कैसे अपने दोस्त का बदला लेता है और क्या-क्या होता है, ये सब आपको फिल्म में देखने को मिलेगा। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चली थी, लेकिन आज के दिन आप इस फिल्म का लुत्फ जरूर उठा सकते हैं।

बोल बच्चन
अजय देवगन और अभिषेक बच्चन की ये फिल्म रोहित शेट्टी के कॉमेडी जॉनर की चुनिंदा फिल्मों में से एक है। कैसे नौकरी पाने के चक्कर में अभिषेक बच्चन का किरदार अपनी असली पहचान और धर्म छुपाकर अजय देवगन के घर नौकरी करता है और उसे बेवकूफ बनाता है। फिल्म की कहानी काफी मजेदार है। ‘बोल बच्चन’ 1 अप्रैल को देखने के लिए परफेक्ट च्वाइस है।

अप्रैल फूल
बॉलीवुड में साल 1964 में ‘अप्रैल फूल’ के नाम से एक फिल्म भी आई थी। इसी फिल्म का वो गाना है जो अप्रैल फूल का एंथम बन चुका है ‘अप्रैल फूल बनाया, तो उनको गुस्सा आया’। फिल्म में हीरो हिरोइन से प्यार करता है, लेकिन हिरोइन अमीर होती है और हीरो गरीब होता है। इसलिए वो हिरोइन को प्रभावित करने के लिए अमीर बनने का नाटक करता है। लेकिन बाद में उसकी असलियत सामने आ जाती है। बाद में हीरो हिरोइन को ‘अप्रैल फूल बनाया तो उनको गुस्सा आया’ गीत गाकर मनाता है। इस फिल्म में बिस्वजीत और सायरा बानो प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं।

वेलकम
अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, अनिल कपूर और कटरीना कैफ की फिल्म ‘वेलकम’ में अपनी बहन की शादी करने के लिए एक डॉन हीरो के परिवार के सामने शरीफ इंसान बनने का नाटक करता है। फिर कैसे उसकी असलियत सामने आती है और क्या होता है ये फिल्म की कहानी है। इस फिल्म में एक सीन भी है, जिसमें कटरीना कैफ का किरदार अक्षय कुमार के किरदार को अप्रैल फूल बनाता है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version