Site icon unique 24 news

‘हम होंगे कंगाल एक दिन… , विवाद के बीच कॉमेडियन कुणाल कामरा ने पोस्ट किया नया वीडियो

मुंबई। स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक बार फिर महाराष्ट्र की राजनीति पर कटाक्ष किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें शिवसेना पर तंज कसते हुए एक पैरोडी गाना गाया। वीडियो में शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा मुंबई के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की झलक भी दिखाई गई है।

क्या है वीडियो में?

“हम होंगे कंगाल एक दिन, मन में है अंधविश्वास, देश का सत्यानाश।
होंगे नंगे चारों ओर, करेंगे दंगे चारों ओर, पुलिस के पंगे चारों ओर।
मन में नाथूराम, हरकत आसाराम, हम होंगे कंगाल एक दिन।”
कुणाल गाते हैं कि होगा गाय का प्रचार, लेकर हाथों में हथियार, होगा संघ का शिष्टाचार एक दिन। जनता बेरोजगार, गरीबी की कगार, हम होंगे कंगाल एक दिन।

वहीं डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र में बवाल जारी है. बीएमसी ने कार्रवाई करते हुए उस इमारत (द हैबिटेट) के अवैध हिस्सों को गिराने का काम शुरू कर दिया है, जहां स्टैंड-अप कॉमेडियन कुनाल कामरा का वीडियो शूट किया गया था। कुणाल कामरा के वीडियो को लेकर शिवसैनिकों ने सोमवार को द हैबिटेट में जमकर तोड़फोड़ की थी।

यह भी पढ़े … 1 मई से ATM से पैसे निकालना होगा महंगा, जानें RBI ने कितना बढ़ाया शुल्क

BMC का द हैबिटेट कार्रवाई

बता दें कि नगर निगम के दिशा-निर्देशों के तहत स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का वीडियो जहां शूट किया गया था, उस इमारत के अवैध हिस्सों को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। सोमवार को बीएमसी ने द हैबिटेट के टेरस पर किए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया था. मंगलवार को भी बीएमसी की कार्रवाई जारी है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube 

 

Exit mobile version