
कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 16’ 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. सलमान खान स्टेज पर आ चुके हैं. ‘बिग बॉस 16’ की आज प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है. इसमें खुद बिग बॉस एक से बढ़कर एक खुलासे करते नजर आने वाले हैं. सबसे पहला खुलासा तो बिग बॉस ने यह किया है कि इस बारी वीकेंड का वार शुक्रवार और शनिवार आने वाला है. शनिवार और रविवार नहीं. ऐसा पहली बार होने वाला है जब 15 सीजन में यह बदलाव किया गया हो. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान का बिग बॉस खुद शुक्रिया अदा करते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़े- https://unique24cg.com/mothers-shadow-lifted-from-mahesh-babus-head/
बिग बॉस ने किया सलमान का शुक्रिया
इस बार सलमान खान का हर प्रोमो में कहना है कि बिग बॉस खुद गेम खेलेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान को कहते सुना गया है कि इस बार बिग बॉस मुझे भी नहीं छोड़ेगा. पीछे से बिग बॉस की आवाज आती है कि आपके बिना इस शो के बारे में सोचना ही गलत है. पिछले 12 सालों से सलमान खान का नाम बिग बॉस के साथ जुड़ा हुआ है. इसपर सलमान खान शुक्रिया कहते हैं. बैकग्राउंड में हूटिंग होती है.
हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..👉 unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos
बिग बॉस आगे कहते हैं कि आपका योगदान हमेशा की तरह कायम रहेगा और हर शुक्रवार और शनिवार दर्शक आपको अपने पूरे जोश में देक पाएंगे. यह सुनकर सलमान खान काफी कन्फ्यूज हो जाते हैं और कहते हैं कि बिग बॉस शुक्रवार और शनिवार नहीं, बल्कि शनिवार और रविवार. बिग बॉस कहते हैं कि इस बार सलमान आपका वीकेंड का वार होगा शुक्रवार और शनिवार. सलमान यह सुनकर हौरान रह जाते हैं. सलमान खान कहते हैं कि इस सीजन तीन नई चीजें एक्स्पेक्ट कर सकते हैं.
दुबई बेस्ड सिंगर अब्दू रोजिक इस बार सीजन में एंट्री लेने वाले हैं. खुद को कन्फर्म कंटेस्टेंट बताते हुए अब्दू रोजिक ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं. घर के अंदर जाने के लिए एक्साइटेड भी हूं. मैं सभी से प्यार करता हूं. उम्मीद करता हूं कि आप सभी मुझे सपोर्ट करेंगे. इसके अलावा टीना दत्ता, सौंदर्य शर्मा, सुंबुल तौकीर और गौरी नागोरी के आने की भी चर्चाएं बनी हुई हैं
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇