Site icon unique 24 news

जब CM से मिले CM आत्मीय हुआ स्वागत, दिया सप्रेम भेंट

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में में CM से मिले CM,आत्मीय हुआ स्वागत,उपहार में दिया बाबा महाकाल मंदिर की प्रतिमा | जी हाँ हम बात कर रहे छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के CM की जिनकी बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में आत्मीय मुलाकात हुईं | दोनों ने एक दूसरे को रक्षाबंधन एवं सावन सोमवार की बधाई व शुभकामनाएं दी।

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के संबंध में विभिन्न विषयों पर सारगर्भित चर्चा की। इस दौरान उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया एवं अन्य गणमान्य जन भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें…..PM मोदी की विपक्ष को खरी-खरी,संवेदनशील मुद्दे पर कर रहे राजनीति – unique 24 news (unique24cg.com)

दरअसल श्रावण माह के आखिरी सोमवार तथा रक्षाबंधन पर्व पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री साय भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन करने सपरिवार उज्जैन गए हुए थे जिस डोरण उन्होने CM डॉ. मोहन यादव से सपरिवार आत्मीय मुलाकात की। श्री साय के स्वागत के दौरान राज्यसभा सांसद बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक सतीश मालवीय, संजय अग्रवाल जन-प्रतिनिधि एवं नागरिक मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री साय को महाकालेश्वर मंदिर की प्रतिमा भेंट की, रायपुर : मुख्यमंत्री श्री साय ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव को दी रक्षाबंधन और सावन सोमवार की बधाई | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के उज्जैन आगमन पर उनका पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया और उन्हें भगवान महाकालेश्वर मंदिर की प्रतिमा भेंट की।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version