
साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण Chandra Grahan 2023 लगने जा रहा है, गौरतलब है कि इस वर्ष का पहला सूर्यग्रहण इसी अप्रैल माह में लग चुका है | हालांकि इसका असर भारत में नहीं देखा गया, पर आने वाले चंद्र ग्रहण का भारत में क्या असर होगा और क्या इसका सूतक भारत में भी मान्य होगा चलिए जानते हैं इस खबर में |
हिन्दू धर्म और ज्योतिष में सूर्य और चंद्र ग्रहण को शुभ नहीं माना गया है, कहते हैं कि इस समय नकारात्मकता बढ़ जाती है| इसलिए ग्रहण काल में शुभ काम करने की मनाही की जाती है, यहां तक कि ग्रहण और ग्रहण से पहले लगने वाले सूतक काल में मंदिरों के पट तक बंद कर दिए जाते हैं | इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई, शुक्रवार को लगने जा रहा है | चंद्र ग्रहण 5 मई की रात 8 बजकर 44 मिनट से शुरू होकर देर रात 1 बजे खत्म होगा |
यह भी पढ़ें……Vastu tips:घर की सुख-समृद्धि के लिए लगाए ये पौधा – (unique24cg.com)
इस साल का पहला चंद्र ग्रहण वैशाख पूर्णिमा के दिन लग रहा है, वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा भी कहते हैं क्योंकि इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था | यह चंद्र ग्रहण सभी राशि वालों पर असर डालेग और इन 3 राशि वालों को शुभ फल देगा…
मेष राशि: मेष राशि वालों के लिए यह चंद्र ग्रहण जीवन में अच्छे दिनों की शुरुआत करेगा. इन जातकों का काम में फोकस बढ़ेगा. किस्मत का साथ मिलेगा. नौकरी-व्यापार में लाभ होगा. नई जॉब मिल सकती है. धन लाभ होने के योग हैं. कुल मिलाकर यह समय लाभदायी रहेगा.
सिंह राशि: साल का पहला चंद्र ग्रहण सिंह राशि वालों को तगड़ा लाभ कराएगा. यह समय सिंह राशि के जातकों को अटका पैसा दिलाएगा. रुके हुए काम बनने लगेंगे. नया काम शुरू करने के लिए भी अच्छा समय है. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ाएगी और आपको लाभ देगी. भाग्य का साथ मिलेगा.
मकर राशि: मकर राशि वालों को ये चंद्र ग्रहण करियर में उन्नति दिलाएगा. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलेगा. नई नौकरी मिलेगी. धन लाभ होगा. कारोबारियों का मुनाफा बढ़ेगा. पुरानी समस्याओं से राहत मिलेगी. आर्थिक स्थिति बेहतर करेगा. आप नया घर-गाड़ी या कोई कीमती चीज खरीद सकते हैं. नया काम शुरू करने के लिए अच्छा समय है.
नोट :- यह जानकारी विद्वानों द्वारा ग्रह नक्षत्र को ध्यान में रखकर गणना करके बताई गई है, इसका हर व्यक्ति के जीवन पर एक समान प्रभाव पड़ेगा इसकी कोई गारंटी हम नहीं लेते हैं | उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही इसे प्रयोग में लें।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें