AAP की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की मीटिंग शाम को सिविल लाइंस में CM आवास पर होगी. इस मीटिंग में जो नाम फाइनल होगा, उसे ही एक दिन बाद यानी कि मंगलवार (17 सितंबर, 2024) को AAPकी विधायक दल की मीटिंग में रख दिया जाएगा और फिर नाम का ऐलान होगा.
यह भी पढ़ें…Kill में विलेन के रोल के लिए 100 लोगों ने ऑडिशन दिया, लेकिन Raghav Juyal मेकर्स की पसंद बने, प्रोड्यूसर ने बताया कि कैसे रोल मिला।
आप की PAC मेंबर्स जो विधायक दल का नेता चुनने में भूमिका निभाएंगे:
अरविंद केजरीवाल
भगवंत मान
मनीष सिसोदिया
संजय सिंह
संदीप पाठक
गोपाल राय
आतिशी
एनडी गुप्ता
दुर्गेश पाठक
पंकज गुप्ता
राघव चड्ढा
इमरान हुसैन
राखी बिडलान
सौरभ भारद्वाज बोले- विधायक दल की…
सोमवार को अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मुलाकात होगी. दोनों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के अगले CM के नाम पर चर्चा किए जाने की संभावना है, जबकि दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सौरभ भारद्वाज ने बताया कि पार्टी CM का इस्तीफा मंजूर होते ही विधायक दल की बैठक बुलाएगी. आप के पास 60 MLA हैं. विधायक दल की बैठक में जिस नाम पर सहमति बनेगी, वही दिल्ली का अगला CM बनेगा. दिल्ली में कामकाज नए CM के अनुसार ही होगा.
दिल्ली CM की रेस में कौन से नाम आगे?
आतिशी
सौरभ भारद्वाज
राघव चड्ढा
गोपाल राय
कैलाश गहलोत
सुनीता केजरीवाल
तब तक कुर्सी पर नहीं…: बोले अरविंद केजरीवाल
आबकारी नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में तिहाड़ जेल से बेल पर रिहा हुए अरविंद केजरीवाल ने रविवार (15 सितंबर, 2024) को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वह 2 दिन बाद दिल्ली CM पद से इस्तीफा देंगे. वह इस कुर्सी पर तब तक नहीं बैठेंगे, जब तक जनता उन्हें ‘ईमानदारी का प्रमाणपत्र’ नहीं दे देती. अगले कुछ दिन में वह AAP के विधायकों की बैठक करेंगे और उनकी पार्टी के किसी सहकर्मी को CM चुना जाएगा.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….
Unique 24 Bharat – YouTube