
मां दुर्गा के भक्त प्रतिदिन मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं. नवरात्रि में कन्या पूजन (Kanya Pujan) का विशेष महत्व है. कन्या पूजन अष्टमी और नवमी को की जाती है. धार्मिक ग्रंथ दुर्गा सप्तशति के अनुसार, संसार की सभी महिलाएं दुर्गा का ही स्वरूप हैं. ऐसे में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए 9 दिन का व्रत रखने वाले कन्या पूजन करते हैं. कन्या पूजन के दौरान विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए जाते हैं और कन्याओं को आदर- सम्मान के साथ भोजन कराया जाता है.
यह भी पढ़े- https://unique24cg.com/maha-ashtami-of-navratri-today/
लेकिन जो लोग कन्या पूजा के दौरान जाने-अनजाने कुछ गलतियां करते हैं, तो मां दुर्गा हमें आशीर्वाद की जगह श्राप दे सकती हैं. आइए जानते हैं कन्या पूजा कैसे करें और किन्हें करना चाहिए कन्या पूजन?
हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..👉 unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos
इस विधि से करें कन्या पूजन
कन्या पूजा अष्टमी और नवमी दोनों दिन की जा सकती है. इस दिन सुबह उठकर घर की साफ-सफाई करें, नहाने के बाद पूरी, सब्जी और मीठा खाना शुद्धता के साथ बनाएं. इस दिन कन्याओं को सुबह के भोजन के लिए आमंत्रित करें और उन्हें सम्मान के साथ बिठाएं. ध्यान रहे कि कन्याओं की उम्र दो साल से दस साल के बीच होनी चाहिए.
कौन कर सकता है कन्या पूजन
हिंदू मान्यता के अनुसार कन्या पूजा कोई भी कर सकता है. कन्या पूजन की कुछ प्रमुख विधि हैं और उस विधि के अनुसार कन्या की पूजा करनी चाहिए. जिनके घर में सुख शांति नहीं है या जिनके जीवन में स्थिरता नहीं है, उन्हें कन्या की पूजा करनी चाहिए. कन्या पूजन से मां दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है. यदि आप कन्या पूजन करने जा रहे हैं तो पूरे विधि विधान से करें.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇