रायपुर :- राजधानी के शैलेंद्र नगर इलाके में कोचिंग सेंटर संचालक वासू चंद्रा की आत्महत्या ने पूरे शहर को हिला दिया है। वासू अपने घर में फांसी पर लटके मिले। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है, साथ ही मरने से पहले वासू द्वारा रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो भी मिला है। दोनों को पुलिस ने जांच में शामिल किया है।
यह भी पढ़े …अमित बघेल की गिरफ्तारी पर CM साय ने तोड़ी चुप्पी…! यहां सुनिए क्या कहा – unique 24 news
पत्नी पर गंभीर आरोप
वीडियो में वासु ने अपनी पत्नी पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, प्रॉपर्टी विवाद और मेंटल टॉर्चर जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि, पुलिस ने साफ किया है कि ये सिर्फ वासु के आरोप हैं, और इनकी सच्चाई जांच के बाद ही पता चलेगी। पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।
वासु की टी-शर्ट पर ‘गेम ओवर’ लिखा था और उसके नीचे उसकी अपनी लाइनें लिखी थीं, ‘मैंने ज़िंदगी का गेम ओवर कर दिया है…रिश्तों में धोखा मिला, इसलिए ज़िंदगी छोड़ दी…’ पुलिस इसे उसके मानसिक तनाव का संकेत मान रही है।
पहले भी दर्ज थी शिकायत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वासु और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से झगड़ा (Coaching Director Suicide) चल रहा था। वासु ने पहले पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। ये डॉक्यूमेंट्स अब पुलिस जांच का हिस्सा हैं। पुलिस अब घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। कोचिंग सेंटर में लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना के समय कोई और मौजूद था या नहीं। पुलिस ने मृतक के परिवार वालों के बयान भी दर्ज किए हैं। सुसाइड का केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

