Site icon unique 24 news

कम पानीपुरी देने पर, महिला ने सड़क को बना दिया धरना स्थल

वेब-डेस्क :- सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा जरूर देखने को मिल जाता है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हो जाते हैं और हंसने पर भी मजबूर हो जाते हैं। कई बार तो ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि कोई इंसान इतनी अजीब हरकत भी कर सकता है। कुछ ऐसा ही मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का खूब ध्यान खींचा है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल अभी एक वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को @rajgarh_mamta1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसमें एक महिला सड़क के बीच में बैठी हुई नजर आ रही है। वीडियो देखने वाले लोग सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर इस महिला ने ऐसा क्यों किया। वह किसी बात से गुस्से में है, लेकिन वीडियो में वो खुद कोई वजह नहीं बताती। मगर इस वीडियो के साथ जो दावा किया जा रहा है, वही असली चर्चा का विषय बन गया है।

https://x.com/rajgarh_mamta1/status/1968932851828847059?ref_src=twsrc^tfw|twcamp^tweetembed|twterm^1968932851828847059|twgr^500e3d94c53df9b9fca513343d81db9bfda3b5ee|twcon^s1_c10&ref_url=https://www.amarujala.com/bizarre-news/the-shopkeeper-served-4-pani-puris-instead-of-6-the-angry-woman-sat-on-a-protest-in-the-middle-of-the-road-2025-09-20

पानीपुरी के लिए धरने पर बैठी महिला
दावा यह किया गया है कि महिला इसलिए सड़क पर धरने पर बैठ गई क्योंकि उसे गोलगप्पे वाले ने धोखा दे दिया। सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, महिला ने 20 रुपये देकर 6 गोलगप्पे खाने की डिमांड की थी। लेकिन गोलगप्पे वाला उसे सिर्फ 4 गोलगप्पे ही दे पाया। इस बात से महिला इतनी नाराज हो गई कि उसने सीधे सड़क पर धरना दे दिया।

यह भी पढ़े … Whatsapp चैट बना आत्महत्या का कारण,पढ़कर महिला ने खा लिया ज़हर – unique 24 news

वीडियो पर यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
वीडियो के कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा गया, “दीदी नाराज हो गई, नाराज भी ऐसी हुई कि धरने पर बैठ गई। कारण जानकर आप चौक जाएंगे।” सच में, वीडियो देखने के बाद कई लोग यही कह रहे हैं कि यह तो बेहद अजीब और मजेदार मामला है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं। यूजर्स भी इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, “चटोरन है, हमने तो कभी गिने ही नहीं कि कितने गोलगप्पे मिले।” दूसरे ने कमेंट किया, “मतलब पागलपन की भी हद होती है।” वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, “कैसे-कैसे लोग रहते हैं यहां।” सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई इस पर अपनी-अपनी राय दे रहा है। कुछ लोग इसे मजेदार घटना बता रहे हैं, तो कुछ इसे बेवजह का ड्रामा मान रहे हैं। लेकिन इतना जरूर है कि इस वीडियो ने लोगों का ध्यान खींच लिया है और अब हर जगह यही चर्चा हो रही है कि गोलगप्पों के चक्कर में कोई सड़क पर धरने तक बैठ सकता है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version