Elite Centi Billionaires Club: अंबानी और अडानी को बड़ा झटका लग गया है। भारत के सबसे अमीर अरबपति और एशिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ब्लूमबर्ग के 100 अरब डॉलर क्लब से बाहर हो गए हैं।
एलीट सेंटी बिलेनियर्स क्लब में से ये दोनों ही बाहर हो चुके हैं। इस लिस्ट में 100 अरब डॉलर से अधिक की संपत्ति वाले लोग शामिल हैं। आइए आपको बताते हैं कि अब इन दोनों अरबपतियों की संपत्ति घटकर कितनी रह गई है।
अंबानी की घट गई संपत्ति
मुकेश अबंनी की एलीट सेंटी बिलेनियर्स क्लब की रिपोर्ट के अनुसार पर्सनल संपत्ति कम हो गई है। इसके पीछे का कारण है कि उनके ग्रुप के एनर्जी और रिटेल बिजनेस ने बहुत अधिक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, निवेशक बढ़ते लोन और उनकी संपत्ति को लेकर परेशान हैं। जुलाई में मुकेस अंबानी के बेटे अनंत की शादी हुई थी तब नेटवर्थ 120.8 अरब डॉलर था और अब 13 दिसंबर तक घटकर 96.7 अरब डॉलर रह गई है।
यह भी पढ़ें…Apple Watch Series 10 और Samsung Galaxy Watch 7 में जानें आपके लिए कौन है, बेहतर ऑप्शन
इसके अलावा हाल ही में ये मीडिया रिपोर्ट भी सामने आई है। भारत और एशिया के सबसे बड़े अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ब्रांड्स ने दो इंटरनेशनल ब्रांड्स से दूरी बना ली है। कंपनी ने इतालवी डेनिम ब्रांड Replay और डच क्लोदिंग ब्रांड G-Star RAW के साथ अपनी पार्टनरशिप खत्म कर दी है।
अडानी की कुल संपत्ति
बीबीआई के अनुसार, नवंबर में घोषित जांच ने अडानी की कुल संपत्ति को जून में 122.3 अरब डॉलर से अब घटाकर 82.1 अरब डॉलर पर आ गई है। इसके पीछे का कारण अमेरिका में कथित रिश्वतखोरी के आरोपों की खबरों को भी माना जा रहा है।
इस लिस्ट में वॉलमार्ट वाल्टन ने 432.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पहला नंबर प्राप्त किया है। इस परिवार की कुल संपत्ति, दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की पर्सनल नेट वर्थ और मिडिल ईस्ट के शाही परिवारों से भी ज्यादा है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….