Site icon unique 24 news

वल्र्ड थिंकिंग डे का हुआ योजना : राजनांदगांव

राजनांदगांव  :- लार्ड रॉबर्ट स्टीफेन्सन स्मिथ बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल ओलेव सेंट क्लेयर सोम के जन्मदिवस को डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी उत्कृष्ट विद्यालय राजनांदगांव में वल्र्ड थिंकिंग डे के रूप में मनाया गया। साथ ही कार्यक्रम में हमारी कहानी है थीम पर लड़कियों में आत्मविश्वास का संचार करने, सही तरीके से जीवनयापन करने आवश्यक कौशल विकसित करने के लिए सर्वधर्म प्रार्थना विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। राज्य उपाध्यक्ष स्काउट-गाईड श्री राजेन्द्र गोलछा ने चिंतन दिवस पर मानव सेवा एवं बेजुबान पशुओं की रक्षा, प्राकृतिक संपदाओं के संरक्षण पर जोर दिया। हमारी कहानी है थीम तहत के तहत जीवन संघर्ष कहानी से परिचित करते हुए महिला सशक्तिकरण के लिए आत्मविश्वास जगाने अंतर्निहित साहस का विकास कर समाजसेवा करते रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त श्री मयूख श्रीवास्तव, जिला सचिव श्री देवेंद्र अम्बादे, श्रीमती सोमिन साहू, शाला विकास समिति अध्यक्ष श्री देवशरण सेन, प्राचार्य श्रीमती सुनीता खरे, श्री डीडी साहू, श्रीमती अर्चना नेताम सहित शिक्षक एवं विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version