
नोएडा :- उत्तर प्रदेश के पहले चरण के लिए आज मतदान संम्पन हुआ, पहले चरण में पश्चिमी यूपी के 11 सीटों की 58 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए है | युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक बढ़चढ़कर वोट करने पहुंचे थे, ऐसे में जनता में मतदान को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिल, मतदान के दौरान कोई दूल्हा अपनी बारात छोड़कर वोट करने आ रहा है, तो कोई ऐसा है जो बच्चों को लेकर वोटिंग करने पहुंच रहा है, लेकिन इन सबसे अलग नोएडा के एक बूथ पर भगवाधारी व्यक्ति को देखकर लोग चकित रह गए | हर किसी को लगा कि शायद योगी पहुंचे हैं, लेकिन बाद में पता चल गया कि ये योगी प्रशंसक हैं |
यह भी पढ़ें…. 👉 जाने Computer? की स्पीड बढ़ाने का तरीका – unique 24 News (unique24cg.com)
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स सीएम योगी की वेशभूषा से प्रभावित होकर उन्हीं के वेश में वोट डालने पहुंचा है, हर किसी को लगा कि शायद योगी पहुंचे हैं | लेकिन बाद में पता चल गया कि ये योगी प्रशंसक हैं, और उसका नाम राजू कोहली है | मतदान करने जाने के दौरान राजू कोहली के आसपास बिल्कुल उनके समर्थक की तरह लोग चले जा रहे थे, और राजू कोहली भी बिलकुल सी.एम योगी की तरह चलते हुए मतदान केंद्र पहुंचे | पुरे मतदान केंद्र में यह दृश्य कौतुहल का विषय बना रहा |
कला धर्म एवं संस्कृति सहित देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇