महीने में दो बार मिलेगा नि: शुल्क राशन, जानें कब से होगी शुरुआत
नई दिल्ली: आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा योजनाएं संचालित की जाती हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत हर माह मुफ्त खाद्यान्न का वितरण किया जाता है। सरकार द्वारा अनाज के रूप में गेहूं और चावल ही उपलब्ध नहीं कराया जाता बल्कि चीनी, नमक, दाल भी उपलब्ध कराई जाती है। लेकिन इस बार राशन कार्डधारियों को झारखंड सरकार दो बार राशन देने की योजना बनाई है।
यह भी पढ़ें…बड़ा फैसला : कोर्ट ने 18 तहसीलदारों के ट्रांसफर पर लगाई रोक
दरअसल, आगामी दिनों झारखंड में विधानसभा चुनाव होने को है। ऐसे में सरकार अपने वोटर्स को लुभाने के लिए दो बार राशन देने की योजना बनाई है। पिछले महीने 27 सिंतबर को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें कई प्रसावों पर मुहर लगी है। साथ ही ग्रीन राशन कार्डधारक लाभुकों की संख्या 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करने का फैसला हुआ।
अब खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा यह फैसला हुआ है कि इन कार्डधारियों के पूर्व के तीन माह के बैकलॉग राशन को अगले तीन माह में दिया जाएगा। बैकलॉग राशन दिसंबर 2023, जनवरी 2024 और फरवरी 2024 का होगा। जिसे अगले तीन माह (अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर) में दिया जाएगा। वर्तमान में ग्रीन राशन कार्ड धारक लाभुकों की संख्या 17 लाख 986 है। इसमें राशन कार्ड की संख्या 5.47 लाख है।