Site icon unique 24 news

WhatsApp का जबरदस्त फीचर, नहीं छूट पाएगा कोई जरूरी मैसेज, ऐप बार-बार देगा अलर्ट!

WhatsApp अभी काफी जरूरी कम्युनिकेशन टूल बन गया है. इस वजह से ज्यादातर लोग WhatsApp मैसेजिंग ऐप का ही इस्तेमाल प्राइमरी मैसेजिंग और कॉल के लिए करते हैं. हालांकि, कई बार ज्यादा मैसेज आने की वजह से हम किसी जरूरी मैसेज को मिस कर जाते हैं.

कई बार तो ऐसा भी होता है कि किसी काम में फंस जाने ती वजह से हम जवाब देना पूरी तरह से भूल जाते हैं.

ऐसे में रिश्तों पर तो असर पड़ता ही है साथ की काम संबंधित भी कई मैसेज हम सही समय पर देख नहीं पाते हैं. ऐसी चीजों से आप भी परेशान हैं तो आप चिंता की बात नहीं है. WhatsApp इसके लिए एक सॉल्यूशन लेकर आने वाला है. इस फीचर की बीटा टेस्टिंग शुरू भी हो चुकी है. अगर सब सही रहा तो जल्द सभी यूजर्स के लिए इसे जारी भी कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें…Heaters Under 1000 on Amazon: कड़ाके की सर्दी से मिलेगी राहत, 1 हजार से कम में खरीदें ये हीटर

बातचीत की प्रथामिकता के आधार पर नोटिफिकेशन

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस नए फीचर पर काम कर रही है. इससे आप जरूरी मैसेज मिस नहीं कर पाएंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि यह फीचर एंड्रॉयड के लिए WhatsApp बीटा वर्जन 2.24.0.25.29 में उपलब्ध है. इस फीचर से उन मैसेज या अपडेट के बारे में नोटिफिकेशन अलर्ट भेजा जाता है जिन्हें यूजर्स ने मिस कर दिया है.

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह फीचर इंटरनल एल्गोरिदम पर आधारित है. आपने किसी कॉन्टैक्ट से कितनी बार बातचीत करते हैं उसके आधार यह फीचर अलर्ट देगा. अगर आप किसी से ज्यादा बातचीत करते हैं तो यह उसको लेकर अलर्ट देगा. जबकि यह कम या न के बराबर बातचीत वाले यूजर्स के लिए अलर्ट नहीं देगा.

Android बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध

प्राइवेसी का ध्यान में रखते हुए वॉट्सऐप इस डेटा को लोकल डिवाइस पर ही स्टोर करेगा. जैसा की ऊपर बताया गया है यह फीचर फिलहाल सेलेक्टेड Android बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया गया है. कंपनी किसी भी नए फीचर को रोलआउट करने से पहले उसे बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध करवाती है.

इस फीचर का इंतजार काफी लोगों को था. अब फाइनली कंपनी इसको सेलेक्टेड लोगों के उपलबध करवा रही है. बाकी यूजर्स के लिए कंपनी जल्द इस फीचर को उपलब्ध करवा सकती है. अगर आप भी WhatsApp बीटा वर्जन इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इसके लिए साइनअप कर सकते हैं. हालांकि, बीटा वर्जन में बग्स ज्यादा होते हैं जिसकी वजह से ऐप स्टेबल नहीं होता है.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version