Site icon unique 24 news

एक लाख के नकली नोट के साथ युवक गिरफ्तार, बाइक में लिखा था कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष

कोंडागांव। कोंडागांव फरसगांव पुलिस ने एक लाख पांच हजार रुपए के नकली नोट के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से 500-500 रुपए मूल्य के 210 नोट मिले है. इसके अलावा युवक द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे बिना नंबर वाले नीले रंग की बाइक को जब्त किया गया, जिसमें कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष लिखा था.

जानकारी के अनुसार, मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने नीला रंग के बिना नम्बर के पेसन प्रो मोटर सायकिल में लाल रंग के बैग में रखे 500-500 रुपए के नकली नोट को खपाने के लिए माकड़ी से फरसगांव की ओर आ रहा है. इस पर पुलिस ने फरसगांव-माकड़ी रो पर पासंगी पुलिया के आगे नाकेबंदी कर युवक को रोका. पूछने पर युवक ने अपना नाम राजेश सोरी पिता धन्नूराम सोरी (32 वर्ष) बताते हुए गुहाबोरण्ड, नयापारा, थाना फरसगांव, जिला कोण्डागांव में रहना बताया.

यह भी पढ़ें…जशपुर कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, कई डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी रहे नदारद, शो-कॉज नोटिस जारी

कब्जे से हुए बरामद इतने नोट

युवक के पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर पर 500-500 रुपए के 200 नोट कुल 01 लाख रुपए के नकली नोट और आरोपी के घर से 500-500 रुपए का 10 नकली नोट बरामद किए गए. आरोपी के द्वारा एक लाख पांच हजार रुपए का नकली नोट पाए जाने के पर्याप्त सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर 29 अक्टूबर को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version