Site icon unique 24 news

मत्स्य पालकों की आवाज बनी युवा कांग्रेस,समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

बकावंड :- मत्स्य विभाग से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप ने आज मत्स्य पालन विभाग के जगदलपुर स्थित कार्यालय पहुंचकर अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि बस्तर जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं क्षेत्रों में मत्स्य पालन से जुड़े ग्रामीणों और मत्स्य सहकारी समितियों को विभागीय योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। अनेक मत्स्य पालकों ने विभागीय योजनाओं, अनुदानों एवं ऋण सुविधाओं के लाभ प्राप्त करने में आ रही कठिनाइयों की शिकायत की है।

यह भी पढ़े … मुख्यमंत्री डॉ. यादव यात्रा के समापन कार्यक्रम में हुए वर्चुअली शामिल – unique 24 news

साथ ही यह भी बताया गया कि मत्स्य पालन हेतु आवश्यक संसाधन जैसे मछली बीज (फिंगरलिंग), आहार, तालाब निर्माण एवं मरम्मत कार्यों में पारदर्शिता का अभाव पाया जा रहा है। इन समस्याओं के कारण मत्स्य पालन करने वाले ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।युवा कांग्रेस ने जो मांगें रखी हैं, उनमें सभी पात्र मत्स्य पालकों एवं समितियों को विभागीय योजनाओं का लाभ समय पर एवं पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराया जाए। मछली बीज एवं आहार की आपूर्ति में हो रही अनियमितताओं को दूर किया जाए। तालाब निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु निगरानी की व्यवस्था की जाए, विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीण स्तर पर पहुंचाने विशेष शिविर आयोजित किए जाएं। इस अवसर पर मत्स्य विभाग के उप संचालक मोहन राणा ने ज्ञापन प्राप्त कर सभी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप ने कहा कि युवा कांग्रेस मत्स्य पालन से जुड़े प्रत्येक हितग्राही की आवाज़ बुलंद करती रहेगी, जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता। इस दौरान प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष धर्मा पाड़ी, मोहनीस नाग, विजय भारती एवं भुनेश्वर कश्यप उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version