
भिलाई:– सेक्टर-1 गणेश पंडाल में एक हादसा हो गया.जानकारी के अनुसार ब्रेक डांस झूले में यह हादसा हुआ. झूले से युवक गिर गया, जिससे लोहे से सिर में गंभीर चोट आई है और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है यह घटना बीती रात-1 बजे की बताई जा रही है|
यह भी पढ़े-…..👉https://unique24cg.com/alert-panic-of-elephants-forest-staff-alert/
सीजी मिरर्स कल्चर गणेशोत्सव समिति के महासचिव धन्नू मिश्रा ने बताया कि मुझे ब्रेक डांस झूले वाले ने बताया कि जिस युवक के साथ हादसा हुआ है, वह शराब के नशे में झूले पर बैठ गया था. ब्रेक डांस झूला शुरू होते ही वह लॉक खोलकर खड़ा हो गया, जिसकी वजह से वह गिर गया और सिर पर चोट लग गई है.
धन्नू मिश्रा ने यह भी बताया कि युवक ब्रेक डांस में दूसरी बार जिद करके चढ़ा था. पहली बार में उसे झूले वाले ने उतार दिया था, लेकिन जिद के कारण वह दोबारा चढ़ गया और झूला शुरू होते ही खड़ा हो गया. इसकी वजह से यह हादसा हुआ है. हमारी समिति काफी पुरानी है. हम सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हैं. हादसे के तुरंत बाद डायल-112 को बुलाकर अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में घायल युवक का इलाज चल रहा है |
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇