Site icon unique 24 news

युवाओ ने दीवार लेखन के माध्यम से बताया बाल विवाह के दुष्परिणाम

युवाओ ने दीवार लेखन के माध्यम से बताया बाल विवाह के दुष्परिणाम

युवाओ ने दीवार लेखन के माध्यम से बताया बाल विवाह के दुष्परिणाम

उमरिया 17 नंवबर -बाल विवाह मुक्त भारत” अभियान के तहत उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा विकास खंड मानपुर ग्राम पंचायत पिपरिया गांव की दीवारों में जागरूकता नारे लिखकर लोगों को जागरूक किया गया।इस दौरान लोगों को बाल विवाह से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। बाल विवाह बच्चों के अधिकारों का अतिक्रमण करता है, जिससे उनपर हिंसा, शोषण और यौन शोषण का खतरा बना रहता है।

यह भी पढ़ें…विद्युत संबंधी समस्याओं का तत्परता से निराकरण करें – उप मुख्यमंत्री

वालंटियर हिमांशु तिवारी ने कहा कि लड़कियों पर पड़ता है अधिक प्रभाव बाल विवाह लड़कियों और लड़कों दोनों पर असर डालता है, लेकिन इसका प्रभाव लड़कियों पर अधिक पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह कर देते हैं, जिसके दुष्परिणाम होते हैं। किसी लड़की की 18 या लड़के की शादी 21 साल की उम्र से पहले होना बाल विवाह कहलाता है। बाल विवाह में औपचारिक विवाह और अनौपचारिक संबंध भी आते हैं।

जहां 18 साल से कम उम्र के बच्चेो शादीशुदा जोड़े की तरह रहते हैं।बाल विवाह बच्चों की शिक्षा, स्वा स्य्षण और संरक्षण पर नकारात्म क प्रभाव डालता है। खुशी सेन ने कहा रैली के माध्यम से बाल-विवाह जैसी कुप्रथा के बारे में जागरूकता लाने और बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करने को लेकर जागरूक कार्यक्रम आयोजित किया गया। दीवार लेखन के दौरान वालंटियर हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, साक्षी रैदास, वर्षा बर्मन, मनि दीप मिश्रा, खुशबू बर्मन व सभी उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version