Site icon unique 24 news

गाड़ी चालक के लिए बड़ी खबर, रद्द हो सकता है लाइसेंस और कागज

वेब-डेस्क :- अगर आपके पास भी दो पहिया या चार पहिया वाहन है, तो आपके वाहनों की रफ्तार थम सकती है। परिवहन विभाग के आंकड़ों के बाद अब कार्यवाही की तैयारी हो रही है। जनपद में पंजीकृत ऐसे दो पहिया और चार पहिया वाहन जिनके द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया है, उन वाहनों के चालान की राशि जमा ना होने पर उनके कागजात रद्द कर दिए जाएंगे। साथ ही, लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा। इसके लिए परिवहन विभाग की तरफ से ऐसे वाहन स्वामियों को चिन्हित किया जा रहा है।

परिवहन विभाग ने जारी किए आंकड़े
परिवहन विभाग के मुताबिक, अमेठी जिले में 33937 वाहनों के चालान किए गए हैं, जिनकी बकाया राशि 6 लाख 32133 रुपए है। कई बार नोटिस और रिमाइंडर के बाद भी वाहन स्वामियों ने यह राशि जमा नहीं की गई है। ऐसे में अब इन वाहन स्वामियों को चिन्हित किया जा रहा है। इसके अलावा, यातायात विभाग ने जनपद में 2598 ऐसे वाहन चिन्हित किए हैं जिन्होंने चालान के बाद भी राशि जमा नहीं की है।

अब इन सभी वाहनों को विभाग की तरफ से पुनः अंतिम नोटिस और रिमाइंडर देने की कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद भी यदि चालान की राशि जमा नहीं होती है, तो उनके रजिस्ट्रेशन पेपर (आरसी) और लाइसेंस को निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़े .. भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता की नई शुरुआत – unique 24 news

वाहन स्वामी किए जा रहे चिन्हित, जल्द होगी कार्यवाही
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एआरटीओ महेश बाबू ने कहा कि ऐसे वाहन स्वामियों को चिन्हित किया जा रहा है जिन्होंने तीन या उससे अधिक चालान की राशि जमा नहीं की है और बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन किया है। ऐसे वाहनों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस दी जाएगी कि वे जल्द से जल्द अपने चालान की राशि जमा कर दें, अन्यथा विभाग की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version