Site icon unique 24 news

दिल्ली के नेशनल म्यूजियम से बेशकीमती मूर्ति हुई चोरी

वेब-डेस्क :- राजधानी दिल्ली में स्थित नेशनल म्यूजियम से ‘डांसिंग गर्ल’ की रेप्लिका की चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नई दिल्ली जिले की कर्तव्य पथ थाना पुलिस ने इस मामले में हरियाणा की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रोफेसर को बाउन-डाउन करने के बाद छोड़ दिया गया। उसके कब्जे से रेप्लिका बरामद कर ली गई है।

क्या है पूरा मामला?
सोमवार रात को म्यूजियम के स्टोर रूम से ‘डांसिंग गर्ल’ की ब्रॉन्ज रेप्लिका (लगभग 1925 ईसा पूर्व की मूल मूर्ति की नकल, जो इंडस वैली सिविलाइजेशन का प्रतीक है) गायब होने की जानकारी मिली। यह रेप्लिका मूल मूर्ति की तरह ही बारीक नक्काशी वाली थी और शैक्षिक प्रदर्शनियों के लिए इस्तेमाल होती थी। म्यूजियम के स्टाफ़ को मंगलवार सुबह चैकिंग के दौरान इसके ग़ायब होने का पता चला, जिसके बाद तुरंत दिल्ली पुलिस को सूचना दी गई।

प्रोफेसर निकला चोर
नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नेशनल म्यूजियम में चोरी की ये घटना शनिवार के दिन हुई है। घटना के बाद मौके पर तैनात सीआईएसएफ ने तलाशी लेकर आरोपी प्रोफेसर को पकड़ लिया और कर्तव्य पथ पुलिस थाने में पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़े … अवैध सट्टेबाजी एप मामले में ईडी के सामने तलब हुए सोनू सूद – unique 24 news

इस तरह पुलिस ने पकड़ा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को दोपहर करीब 2.40 बजे राष्ट्रीय संग्रहालय से डांसिंग गर्ल की रेप्लिका की चोरी के बारे में पता लगा। सीआईएसएफ के कर्मचारियों ने संग्रहालय की अनुभव गैलरी से रेप्लिका को गायब पाया। इसके बाद उन्होंने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान परिसर के अंदर एक शख्स को पकड़ लिया गया और उसके कब्जे से रेप्लिका बरामद की गई।

आरोपी गिरफ्तार
म्यूजिम में चोरी करने के आरोपी के पकड़े जाने पर सीआईएसएफ अधिकारियों ने वहां मौजूद ड्यूटी स्टाफ को सूचित किया। इन लोगों ने फिर पुलिस को इस बात की जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने के बाद कर्तव्य पथ पुलिस स्टेशन की एक टीम जल्द ही म्यूजियम पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version