Site icon unique 24 news

अवैध सट्टेबाजी एप मामले में ईडी के सामने तलब हुए सोनू सूद

वेब-डेस्क :- अवैध सट्टेबाजी एप मामले में अभिनेता सोनू सूद आज ईडी कार्यालय पहुंचे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध सट्टेबाजी एप 1xBet मामले में पूछताछ के लिए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को तलब किया है। इससे पहले इस मामले में अभिनेत्री अन्वेषी जैन और क्रिकेटर युवराज सिंह भी ईडी के सामने तलब हो चुके हैं।

https://x.com/ANI/status/1970736981219917830?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1970736981219917830%7Ctwgr%5Ed334eca4c26248b97e1d1ac9a5c8e187d9d83c62%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fentertainment%2Fsonu-sood-arrived-at-ed-office-for-questioning-in-connection-with-the-illegal-betting-app-1xbet-case-2025-09-24

इससे पहले अन्वेषी जैन और युवराज सिंह से भी हो चुकी है पूछताछ
सोनू सूद से पहले इस मामले में कल अभिनेत्री अन्वेषी जैन और क्रिकेटर युवराज सिंह भी ईडी के सामने पेश हुए थे। पिछले कुछ हफ्तों में ईडी पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन से भी पूछताछ कर चुकी है। इसी मामले में पूर्व तृणमूल कांग्रेस सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती का भी बयान दर्ज किया जा चुका है। इडी इस अवैध सट्टेबाजी एप से जुड़े मामले में लगातार कई नामचीन हस्तियों को तलब कर रही है।

यह भी पढ़े … बिहार में सब इंस्पेक्टर बनने का सपना? 1799 पद के लिए नोटिफिकेशन जारी – unique 24 news

क्या है 1xBet एप
1xBet एक सट्टेबाजी एप है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह एप सट्टेबाजी कारोबार में 18 वर्षों से हैं। ब्रांड के ग्राहक हजारों खेल आयोजनों पर दांव लगा सकते हैं। कई लोगों और इन्वेस्टर के करोड़ों रुपये की ठगी करने और टैक्स चोरी करने के आरोपों के चलते ऐसे कई अवैध एप्स पर ईडी की व्यापक कार्रवाई हो रही है। साल 2023 में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 1xBet समेत 174 अवैध सट्टेबाजी एप्स पर बैन लगाया था

ये है पूरा मामला
यह जांच कथित अवैध सट्टेबाजी एप्स से संबंधित है। आरोप है कि इस सट्टेबाजी एप ने कई लोगों और निवेशकों को करोड़ों रुपये का चूना लगाया है या भारी मात्रा में टैक्स की चोरी की है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version