Site icon unique 24 news

ईडी के सामने पेश हुए शिखर धवन-सुरेश रैना दिए तीखे सवालों के जवाब

खेल डेस्क :- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन जारी कर 4 सितंबर 2025 को पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया है। सुरेश रैना के बाद धवन का नाम बेटिंग ऐप 1xBet में सामने आया है। ख़बरों के अनुसार, सुरेश रैना को भी ईडी के दफ्तर बुलाया गया है।

यह भी पढ़े … 5 अक्टूबर को महिला वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम का भारत से मुकाबला – unique 24 news

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से ED ने ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ जांच में तेजी की है। ईडी का ध्यान प्रतिबंधित सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet, Fairplay,Parimatch, Lotus365 के लिए फिल्मी हस्तियों और क्रिकेटरों की ओर से किए जा रहे विज्ञापनों पर भी है। रैना से पहले पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों से ईडी पहले ही पूछताछ कर चुकी है।

दरअसल, ईडी ने अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को प्रचार गतिविधियों में अपनी भूमिका स्पष्ट करने के लिए पेश होने और जांच में शामिल होने के लिए कहा है। जांच एजेंसी को शक है कि धवन का इस ऐप से संबंध कुछ विज्ञापनों और प्रमोशन के जरिए रहा है। पूछताछ धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की जा रही है। बता दें कि जांच एजेंसी अवैध सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़े कई ऐसे मामलों की जांच कर रही है, जिन पर कई लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने भारी मात्रा में चोरी का आरोप है। गौरतलब है की इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। रैना को बेटिंग ऐप ने पिछले ही साल दिसंबर में अपना ब्रांड एंबेस्डर बनाया था।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version