Site icon unique 24 news

सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 नक्सली हुए ढेर

रायपुर :- छत्तीसगढ के गरियाबंद में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच अभी भी रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। गरियाबंद ई-30, एसटीएफ और कोबरा की स्पेशल फोर्स सक्रिय है। अभी तक जारी मुठभेड़ में 10 हथियार बरामद हुए हैं और सीसी सदस्य मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण समेत 10 नक्सली मारे गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, मैनपुर के जंगलों में हुई मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण भी मारा गया। 25 लाख रुपये का इनामी नक्सली प्रमोद भी ढेर हुआ। रायपुर संभाग के आईजी अमरेश मिश्रा और गरियाबंद जिले के एसपी निखिल राखेचा ने मुठभेड़ की पुष्टि की।

यह भी पढ़े .. भोजपुरी सिंगर ने रखा बॉलीवुड में कदम, फैंस का जीता दिल ! – unique 24 news

भारी मात्रा में हथियार बरामद
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, मैनपुर के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर गरियाबंद ई-30, एसटीएफ और सीआरपीएफ की कोबरा टीम मौके पर पहुंची, जहां फोर्स और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गये हैं। इनमें सात आटोमेटिक हथियार शामिल हैं। कई नक्सल सामग्री भी बरामद की गई है।

बताया जाता है कि एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण उर्फ भास्कर नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी का मेंबर था। वह ओडिशा स्टेट कमेटी का सचिव था। वह ओएससी और सीआरबी का भी सदस्य था।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version