DSSSB में निकली 1180 सहायक शिक्षक की नौकरी, अधिसूचना जारी

DSSSB में निकली 1180 सहायक शिक्षक की नौकरी, अधिसूचना जारी

वेब-डेस्क :- दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) ने प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक (PRT) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर 2025 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अक्तूबर 2025 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

कौन कर सकता है आवेदन?
उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कक्षा 12वीं कम से कम 50% अंकों के साथ या उसके समकक्ष परीक्षा पास की हो।
उम्मीदवार के पास एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त कम से कम 2 साल का डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed/ETE/JBT/DIET/B.El.Ed) होना चाहिए।
उम्मीदवार ने सीबीएसई द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) उत्तीर्ण की हो।
सेकेंडरी लेवल (10वीं) पर हिंदी, उर्दू, पंजाबी या अंग्रेजी में से कोई एक भाषा विषय के रूप में पास की हो।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले DSSSB द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई पूरी पात्रता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।

यह भी पढ़े ..  आखिर कब मनाया जायेगा करवा चौथ ? लोगों में बड़ा असमंजस – unique 24 news

आयु सीमा
उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/EWS आदि) के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग (General Category) के सभी अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांगजन (PwD) और भूतपूर्व सैनिक वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News शिक्षा परीक्षा और रोजगार सरकारी खबरें