छत्तीसगढ़ से यूपी जाने वाली 4 ट्रेनें कैंसिल, संचालन रहेगा प्रभावित

छत्तीसगढ़ से यूपी जाने वाली 4 ट्रेनें कैंसिल, संचालन रहेगा प्रभावित

वेब-डेस्क :-  छतीसगढ़ रेलवे ने गोरखपुर और बिलासपुर सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग और चौथी लाइन के कार्यों के कारण कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। इसके चलते 24 अप्रैल से 5 मई के बीच छत्तीसगढ़ से यूपी जाने वाली चार ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। वहीं, 11 से 24 अप्रैल तक 36 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

किन यात्रियों को होगी परेशानी?

छत्तीसगढ़ से यूपी, बिहार, ओडिशा, झारखंड और महाराष्ट्र की यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। रेलवे की ओर से किसी वैकल्पिक व्यवस्था की घोषणा नहीं की गई है, जिससे यात्रियों को अपने सफर की पूरी जानकारी पहले से ही लेनी होगी।

यह भी पढ़े …. Train Accident : दर्दनाक रेल हादसा, आमने-सामने टकराईं दो मालगाड़ियां

रद्द की गई ट्रेनें:

1. ट्रेन संख्या 18205 (दुर्ग-नौतनवा) – 24 अप्रैल और 1 मई

2. ट्रेन संख्या 18206 (नौतनवा-दुर्ग) – 26 अप्रैल और 3 मई

3. ट्रेन संख्या 18201 (दुर्ग-नौतनवा) – 25 अप्रैल और 3 मई

4. ट्रेन संख्या 18202 (नौतनवा-दुर्ग) – 27 अप्रैल और 5 मई

 

ये 36 ट्रेनें भी होंगी प्रभावित:

बिलासपुर-झारसुगड़ा सेक्शन में चौथी रेलवे लाइन के निर्माण के चलते 11 से 24 अप्रैल तक कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

रद्द ट्रेनें:

  1. बिलासपुर-रायगढ़ मेमू (68736) – 10 से 23 अप्रैल
  2. रायगढ़-बिलासपुर मेमू (68735) – 10 से 23 अप्रैल
  3. टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (18113) – 10 से 23 अप्रैल
  4. बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (18114) – 11 से 24 अप्रैल
  5. दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (17008) – 11, 15, 18, 22, 25 अप्रैल
  6. सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस (17007) – 8, 12, 15, 19, 22 अप्रैल
  7. पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस (12129) – 11, 24 अप्रैल
  8. हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस (12860) – 11, 24 अप्रैल
  9. हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस (12222) – 10, 12, 17, 19 अप्रैल

यात्रियों को क्या करना चाहिए?

छतीसगढ़  में यात्रा कर रहे यात्रियों को अपनी यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे पूछताछ सेवा से अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांचनी चाहिए। इससे सफर के दौरान किसी भी असुविधा से बचा जा सकेगा।

 

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

 

छत्तीसगढ़ सरकारी खबरें