Site icon unique 24 news

90 करोड़ में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर, अब OTT पर सुपरहिट

90 करोड़ में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर, अब OTT पर सुपरहिट

90 करोड़ में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर, अब OTT पर सुपरहिट

पहले भी साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों का हिंदी रीमेक बन चुका है। कुछ फिल्में जबरदस्त हिट भी रहीं। ऐसी ही साउथ की एक सुपरहिट जिसका हिंदी रीमेक पिछले साल 2024 में रिलीज हुआ।

इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड किरदार में नजर आए। फिल्म को करीब 90 करोड़ रुपये की लागत के साथ बनाया गया लेकिन रिलीज के बाद अच्छी कमाई तो दूर बजट भी नहीं निकाल सकी। हैरानी की बात ये है कि बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित होने के बाद ओटीटी पर रिलीज हुई और सुपरहिट साबित हो गई। इसे IMDb पर रेटिंग भी जबरदस्त मिली है।

क्या था फिल्म का नाम?

यहां जिस फिल्म की बात हो रही है, वह फिल्म पिछले साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय कुमार और राधिका मदान नजर लीड किरदार में नजर आए थे। बेशक आप समझ गए होंगे कि हम फिल्म ‘सरफिरा’ की बात कर रहे हैं। अक्षय की यह फिल्म साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ का हिंदी रीमेक है।

यह भी पढ़ें…BJP के 20 मंत्रियों की क्लास लेंगे RSS के दिग्गज नेता, लिस्ट में CM फडणवीस का नाम भी शामिल

ओटीटी पर रिलीज होते ही छाई

सूर्या की ‘सोरारई पोटरु’ को सुधा कोंगरा ने डायरेक्ट किया था। दिलचस्प बात है कि अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ भी उन्हीं के डायरेक्शन में बनी है। बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ‘सरफिरा’ गर्दा उड़ा रही है।

IMDb पर रेटिंग मिली जबरदस्त

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ भारत की टॉप 10 लिस्ट में पहले नंबर पर कब्जा करके बैठी हुई है। सिनेमाघरों में भले ही ये फिल्म फ्लॉप साबित रही हो लेकिन IMDb पर इसे 10 में से 7 की रेटिंग दी गई है।

90 करोड़ की लागत में बनी

IMDb की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सरफिरा’ को करीब 90 करोड़ के बजट में बनाया गया था लेकिन रिलीज के बाद मेकर्स को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा था। इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 22.13 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि दुनियाभर में 30.02 करोड़ रुपये कमाए थे। इसलिए वर्डिक्ट डिजास्टर साबित हुई।

इन 5 संग रजत की दोस्ती

रजत दलाल ने सबसे पहले अरफीन खान से दोस्ती की और अरफीन एविक्ट हो गए। इसके बाद उनकी दोस्ती वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा से हुई। वह दोनों भी बाहर हो गईं। अरफीन के बाद सारा खान, रजत की पहली प्रायोरिटी थीं, लेकिन वह भी बेघर हो गईं और अब कशिश कपूर भी एविक्ट हो गई हैं।

 

 

अब तक ये सब हुए बेघर

इस हफ्ते बिग बॉस 18 में डबल एविक्शन हुआ तो ईशा सिंह का बेघर होना तय माना जा रहा है, जो रजत दलाल की मुंहबोली बहन हैं। अब देखना होगा कि क्या ईशा बेघर हो जाएंगी। अगर ऐसा हुआ तो सच में रजत दलाल बिग बॉस 18 के घर के सबसे बड़े पनौती कहे जा सकते हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version