वेब-डेस्क :- साल 2022 में आई ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। अब इस फिल्म का प्रीक्वल ‘कांतारा चैप्टर 1’ आज 02 अक्तूबर को दशहरा के अवसर पर रिलीज हुआ है। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। अब जब यह थिएटर्स में सज गई है तो पहले दिन बड़ी संख्या में दर्शक इसे देखने पहुंचे। जानिए फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन…
डबल डिजिट में हुई बोहनी
फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ में ऋषभ शेट्टी लीड रोल में हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान भी उन्होंने ही संभाली है। पहले दिन फिल्म ने डबल डिजिट के साथ खाता खोला है। खबर लिखे जाने तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने आज गुरुवार को पहले दिन 47.76 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। स्पष्ट कर दें कि फिल्म का यह कलेक्शन सैकनिल्क पर प्राप्त शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक है।
यह भी पढ़े .. YRKKH : सीरियल में बड़ा ट्विस्ट, क्या अभिरा-अरमान एक बार फिर होंगे एक ? - unique 24 news
क्या ब्लॉकबस्टर होगी ‘कांतारा चैप्टर 1’?
फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ का बजट मीडिया रिपोर्ट्स में करीब 125 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस के गणित के मुताबिक अगर कोई फिल्म पहले दिन बजट का दस फीसदी कमाती है तो औसत प्रदर्शन माना जाता है। 20 फीसदी अच्छी शुरुआत मानी जाती है। इससे अधिक का कलेक्शन फिल्म के सुपरहिट होने का संकेत है। बजट से तुलना करने पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ का ओपनिंग डे कारोबार शानदार है। इस हिसाब से फिल्म का भविष्य उज्जवल नजर आ रहा है।
चौथी सबसे बड़ी आपेनिंग लेने वाली फिल्म
इस साल रिलीज होने वाली साउथ फिल्मों से अगर ‘कांतारा चैप्टर 1’ के देशभर में ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस की तुलना करें तो यह फिल्म चौथे पायदान पर है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे कारोबार के मामले में ‘गेम चेंजर’, ‘कुली’ और ‘ओजी’ ऋषभ शेट्टी की फिल्म से आगे हैं। यानी ‘कांतारा चैप्टर 1’ साल 2025 की चौथी सबसे बड़ी आपेनिंग (इंडियन बॉक्स ऑफिस पर) करने वाली फिल्म है।
ये सितारे भी हैं फिल्म का हिस्सा
फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ को होमब्ले फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी के अलावा गुलशन देवैया, रुक्मणि वसंत और जयराम जैसे सितारे भी अहम भूमिका में हैं। ‘कांतारा चैप्टर 1’ की रिलीज के साथ आज दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज भी मिला है। इस फिल्म के आखिर में इसके तीसरे पार्ट का एलान किया गया है। ‘कांतारा’ फ्रेंचाईजी की तीसरी फिल्म की पुष्टि हो चुकी है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….