Site icon unique 24 news

YRKKH : सीरियल में बड़ा ट्विस्ट, क्या अभिरा-अरमान एक बार फिर होंगे एक ?

web-desk :- सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिरा और अरमान की लवस्टोरी में हमेशा मुश्किलें आती रहती हैं। अरमान ने मजबूरी में गीतांजलि से शादी तो कर ली लेकिन वह अभिरा को भूला नहीं है। हाल ही में अभिरा से अपनी फीलिंग्स का जिक्र अरमान ने किया है। लेकिन अभिरा ने अरमान को सच्चाई से रूबरू करवा दिया।

अरमान ने बयां किया अपना प्यार 

एक एपिसोड में अरमान शराब के नशे में दिखाई देगा। लेकिन होश में ना होने के बाजवूद भी वह गीतांजलि की जगह पर अभिरा को देख रहा है। उसे अभिरा की दिखाई दे रही है। बारिश के एक सीन में भी अरमान अभिरा से अपने दिल की बात कहता है। जिस पर अभिरा कहती है, ‘तुमने दूसरी शादी कर ली, मेरी बेटी को सात साल तक मुझसे दूर रखा और अब सोचते हो कि मैं तुमसे अब भी प्यार करती हूं।’ इन बातों के जरिए अभिरा ने अरमान को सच्चाई से रूबरू करवा दिया। लेकिन हकीकत यह है कि वह चाहती है कि अरमान अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाए। इसके अलावा गीतांजलि ने भी अभिरा से विनती की है कि अरमान की जिंदगी से दूर चली जाए।

यह भी पढ़े .. Dusshera 2025 : यहाँ की जाती है रावण की पूजा, नहीं होता दहन - unique 24 news

क्या गीतांजलि की होने वाली है मौत 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पेज की खबरों के अनुसार आने वाले एपिसोड में गीतांजलि एक हादसे का शिकार हो जाएगी। दरअसल, अभिरा और उसकी बेटी मायरा को अपने रास्ते से हटाने के लिए गीताजंलि एक जाल बुनेगी, लेकिन वही इसका शिकार हाे जाएगी। अरमान, अभिरा और मायरा को बचा लेगा। लेकिन गीताजंलि के साथ हुए हादसे से अरमान और अभिरा मुश्किलों में घिर जाएंगे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version