वेब-डेस्क :- अगर आप भी WhatsApp स्टेटस पर अपनी फेवरेट वीडियो डालते वक्त बार-बार उसे टुकड़ों में काटने की झंझट से परेशान हो चुके हैं, तो अब राहत की सांस लेने का वक्त आ गया है। व्हाट्सएप एक नया धमाकेदार फीचर लेकर आया है जो स्टेटस शेयरिंग को और भी आसान और मजेदार बना देगा।
90 सेकंड की वीडियो करें अपलोड
अब तक व्हाट्सएप यूजर्स को स्टेटस पर सिर्फ 60 सेकंड यानी 1 मिनट तक की वीडियो अपलोड करने की सुविधा थी। लेकिन अब इस लिमिट को बढ़ाकर 90 सेकंड कर दिया गया है। इसका मतलब है कि अब आप लंबे और कंटीन्यू वीडियो को बिना एडिट किए सीधे स्टेटस पर लगा सकेंगे।
क्यों खास है ये अपडेट?
आज के समय में लोग छोटे-छोटे क्लिप्स की जगह फुल वीडियो या लंबी स्टोरीज शेयर करना पसंद करते हैं। हर बार वीडियो को काटकर अपलोड करना वक्त भी लेता है और कहानी का फ्लो भी टूट जाता है। ऐसे में 90 सेकंड तक की वीडियो एक साथ स्टेटस पर अपलोड कर पाना न सिर्फ टाइम-सेविंग है, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस को भी काफी बेहतर बनाता है।
यह भी पढ़े …
सई एम मांजरेकर और अदिवी सेष की फिल्म ‘मेजर’ जापान में होगी स्क्रीन
फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है ये फीचर
यह फीचर अभी व्हाट्सएप के बीटा वर्जन में उपलब्ध कराया गया है। यानी जो लोग व्हाट्सएप के टेस्टिंग वर्जन का इस्तेमाल करते हैं, वे ही फिलहाल इसका फायदा उठा पा रहे हैं। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।
अपडेट करें वर्जन
अगर आप बीटा यूजर हैं, तो आपको अपने व्हाट्सएप को Android वर्जन 2.25.12.9 पर अपडेट करना होगा। आप Google Play Store पर जाकर आप ऐप को अपडेट कर सकते हैं।
अपने फोन में ऐसे करें चेक
1. सबसे पहले Google Play Store खोलें
2. WhatsApp सर्च करें और देखें कि अपडेट उपलब्ध है या नहीं
3. अगर अपडेट है, तो उसे इंस्टॉल करें
4. अब WhatsApp खोलें और Status टैब में जाएं
5. 90 सेकंड की वीडियो अपलोड करने की कोशिश करें
6. अगर वीडियो बिना कटे अपलोड हो जाती है, तो समझिए कि नया फीचर आपके लिए एक्टिवेट हो गया है
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….