वेब-डेस्क :- दिल्ली पुलिस को बुधवार देर रात एक कॉल आया। जिसमें एक व्यक्ति ने दावा किया कि उसे पहलगाम आतंकी हमले के बारे में पहले से जानकारी थी। इतना सुनते ही पुलिस के होश उड़ गए। जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई उस शख्स तक पहुंची और उससे पूछताछ की गई।
पुलिस ने किया पूछताछ
उस व्यक्ति से पूछताछ करने पर पता चला कि उसने शराब के नशे में फोन किया था। कई एजेंसियों द्वारा उस व्यक्ति से पूछताछ करने के बाद उसका दावा निराधार पाया गया। दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी है।
धर्म पूछकर मारा गोली
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी। सेना की वर्दी में आए दहशतगर्दों ने पहलगाम की बायसरन घाटी में पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा, परिचय पत्र देखे और फिर हिंदू हो कहकर गोली मार दी। 26 मृतकों में ज्यादातर पर्यटक हैं, जबकि दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं।