खेत में अचानक हुआ गड्ढा, घटना के एक महीने बाद भी नहीं हुई जाँच

खेत में अचानक हुआ गड्ढा, घटना के एक महीने बाद भी नहीं हुई जाँच

बालोद:- छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में  कुछ दिनों पहले हुए एक रहस्यमयी घटना ने सभी को भयभीत कर दिया है। घटना रहस्यमयी इसलिए है कि अब तक इसका पता नहीं चल पाया है। आपको बता दें की बीते दिनों हरेली त्यौहार के दिन बालोद जिले के एक गाँव कसहीकला में अचानक ज़मीन में गढ्ढा हो गया। गढ्ढा में अचानक पानी के हिलोरे उठने लगी जिससे पूरे गाँव में भय और उत्सुकता का माहौल व्याप्त हो गया।

यह भी पढ़े … सचिन तेंदुलकर की एयरफोर्स में किस पद पर है नियुक्ति,कितनी है सैलरी ? – unique 24 news

आपको बता दें की कसहीकला गांव के किसान हिंगलाज देवांगन के खेत में अचानक करीब 25 फीट गहरा और 10 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया. जिसके बाद गांव में हलचल मच गई. आनन फानन में उस जगह को जनप्रतिनिधि द्वारा सील कर प्रशासन को जानकारी दी गई। गांव के लोगों को जब इसकी जानकारी लगी तो लोग इस गहरे गड्ढे को देखने पहुंचने लगे. बताया जा रहा है कि यह गड्ढा लगातार बढ़ रहा था। . इसके चलते लोगों में डर भी है. साथ ही ये कैसे और क्यों हुआ इसका अंदाजा भी गांव वाले नहीं लगा पा रहे हैं. बरसात के चलती गड्ढे की चौड़ाई और गहराई बढ़ रहा था।

गड्ढे के आसपास के क्षेत्र को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस जानकरी मिलते ही मौके पर पहुंचकर जानकारी एकत्र की। जानकारी में बात निकल कर सामने आई की वहां पर पहले कभी कोई कुंआ या खनन का कार्य नहीं हुआ है। कुछ लोगों ने इसे दैविक चमत्कार मानकर उस जगह पर पूजा अर्चना भी करने लगे। इस घटना को एक महीने होने को अब तक इस कारन का पता नहीं चल पाया है और ना ही प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है। अब उस प्रतिबंधित जगह पर कोई निशान या घेरा नहीं है और ना ही गढ्ढे के आकर या गहराई में वृद्धि हो रही है।

ग्रामीणों के अनुसार एक बार ही स्थानीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि आये है उसके बाद से अब तक कोई जांच के लिए टीम नहीं आई। लोगों में अभी भी दहशत का माहौल है. जमीन मालिक और ग्रामीणों का कहना है कि शासन प्रशासन इसे गंभीरता से ले और इसका कारण क्या है इसका पता लगाए. फिलहाल ये क्या कोई प्राकृतिक आपदा है या बरसात के चलते खेत में गड्ढा होने की आम घटना? यह जांच टीम ही बता पाएगी. वही इस विषय में भू वैज्ञानिकों मानना है कि सिंकहोल या जल अपक्षय की घटना इसका कारण हो सकता है।

सिंकहोल का हिंदी अर्थ भू-धंसाव या सिंकहोल ही है, जो जमीन में बना एक गड्ढा या छेद होता है, जब जमीन के नीचे की परत कमजोर हो जाती है या ढह जाती है. ये तब बनते हैं जब भूमिगत गुफाओं या खोखली जगहों की छतें, या तो पानी के कटाव से या ऊपरी मिट्टी के भार से ढह जाती हैं, जिससे जमीन की ऊपरी परत धंस जाती है. वही जल अपक्षय के कारण भी ऐसी घटना होती है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News अपराध / हादसा खबर जरा हटके