अनोखी मिसाल, मुस्लिम परिवार के आंगन से विदा हिंदू बेटी

अनोखी मिसाल, मुस्लिम परिवार के आंगन से विदा हिंदू बेटी

आजमगढ़ :- जब देश के कई हिस्सों में धार्मिक तनाव की घटनाएं समाज को प्रभावित कर रही हैं, ऐसे समय में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक दिल को छू लेने वाला मामला सामने आया है। यहां के एलवल मोहल्ले में एक मुस्लिम परिवार ने अपने घर के आंगन में एक हिंदू लड़की की शादी कराकर गंगा-जमुनी तहजीब की शानदार मिसाल पेश की है।

राजेश चौरसिया, जो एक पान की दुकान चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं, अपनी भांजी पूजा की शादी को लेकर काफी चिंतित थे। पूजा के पिता का दो साल पहले कोरोना के दौरान निधन हो गया था। आर्थिक तंगी के कारण राजेश शादी को लेकर परेशान थे। जब ये बात पड़ोसी परवेज को पता चली, तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के अपने घर का आंगन पूजा की शादी के लिए उपलब्ध करा दिया।

यह भी पढ़े …. कोटा में हिंदू-मुस्लिम परिवारों ने मिलकर रचाई शादियों की अनोखी कहानी, – unique 24 news

22 अप्रैल को जौनपुर के मल्हनी से बारात आई और परवेज के आंगन में मंडप सजा। वैदिक मंत्रों के साथ सात फेरों की रस्म हुई, जिसमें मोहल्ले की हिंदू-मुस्लिम महिलाओं ने मिलकर मंगल गीत गाए। शादी के दिन परवेज ने वर पक्ष को सोने की सिकड़ी भेंट की, और खिचड़ी की रस्म के दौरान सभी रस्में हर्षोल्लास के साथ निभाई गईं।

परवेज की पत्नी ने भावुक होकर कहा, “हमने रमजान के महीने में एक बेटी की शादी करवाई, और हमें इसका गर्व है। धर्म अलग हो सकते हैं, लेकिन इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है।”

यह घटना सिर्फ एक शादी नहीं, बल्कि समाज को एकजुटता और आपसी प्रेम का संदेश देने वाली प्रेरणादायक कहानी बन गई है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

खबर जरा हटके देश दुनियां धर्म आध्यात्म और राशिफल