बस्तर :- बाहुबली फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर एसएस राजामौली जंगल एडवेंचर पर देश की सबसे महंगी फिल्म SSMB 29 बना रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग ओडिशा के कोरापुट जिले में चल रही है। पिछले हफ्ते जगदलपुर एयरपोर्ट पर उतरकर सड़क मार्ग से साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू कोरापुट गए थे। और अब सोमवार को प्रियंका चोपड़ा की जगदलपुर एयरपोर्ट पर क्रू मेंबर्स के साथ मस्ती करते हुए तस्वीर सामने आई है।
बताया ज़ारा है की वे चार्टड प्लेन से यहां पहुंचीं और कुछ देर एयरपोर्ट में रुकने के बाद कोरापुट के लिए बाईरोड रवाना हो गईं है। कोरापुट जिला प्रशासन ने 25 मार्च तक फिल्म की शूटिंग की अनुमति दी है।
फिल्मों की शूटिंग की यहां है संभावना
चित्रकोट जल प्रपात
तीरथगढ़ जल प्रपात
हांदावाड़ा जल प्रपात
कांगेर वैली
आकाश नगर बैलाडीला
टाटामारी केशकाल
यह भी पढ़े …
कमजोर फिल्म नीति बजट भी नहीं
छत्तीसगढ़ की फिल्म नीति ओडिशा व अन्य राज्यों से अब भी कमजोर नज़र आ रही है। छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों से बेहतर लोकेशन हैं लेकिन फिल्म निर्मार्ताओं को छत्तीसगढ़ एप्रोच नहीं कर पा रहा है। अब तक इस काम के लिए राज्य में कोई व्यवस्था नहीं बन पाई है। सरकार अधिकारियों पर निर्भर है, जबकि फिल्मों के जानकारों को इस काम से जोड़ा जाए तो हालात बदली जा सकती है। छत्तीसगढ़ के बजट में भी फिल्मों के लिए कोई प्रावधान नहीं है।
बस्तर में बनी जंगल सागा फिल्म ने जीता था ऑस्कर
50 के दशक में स्पेनिश फिल्मकार ऑर्न सक्सडॉर्फ ने बस्तर के नारायणपुर जिले के गढ़बेंगाल में रहने वाले टाइगर ब्वॉय चेंदरू पर जंगल सागा नामक फिल्म बनाई थी। इस फिल्म में चेंदरू को एक बाघ के साथ खेलते दिखाया गया था। चेंदरू और बाघ के रिश्ते को तब पूरी दुनिया में पसंद किया गया था और फिल्म को ऑस्कर पुरस्कार भी मिला था।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….