भारत में बन रहा हिंदू धर्म का मजाक, अभिनेत्री रश्मि देसाई का फूटा गुस्सा

भारत में बन रहा हिंदू धर्म का मजाक, अभिनेत्री रश्मि देसाई का फूटा गुस्सा

वेब-डेस्क :- अभिनेत्री रश्मि देसाई ने उर्वशी रौतेला की जमकर आलोचना की है। दरअसल, हाल ही में उर्वशी ने दावा किया था कि उत्तराखंड में पवित्र बदरीनाथ धाम के पास एक मंदिर उनके सम्मान में बनाया गया है। इस टिप्पणी पर स्थानीय पुजारियों और निवासियों ने नाराजगी जताई। रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदिर के इतिहास से जुड़े लोगों ने इसे भ्रामक और तथ्यात्मक रूप से गलत करार दिया।

रश्मि देसाई ने कहा..
बढ़ती नाराजगी के बीच रश्मि देसाई ने उर्वशी के दावे को गलत बताते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट लिखी। पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘यह दुखद है कि लोग इस तरह की बकवास के खिलाफ कार्रवाई भी नहीं करते…भारत में हिंदू धर्म एक मजाक बन रहा है।जब वह अपना जवाब दोहराती रहीं तो वह राजनीतिक रूप से सही थीं।’ रश्मि ने आगे कहा, ‘भारत का प्रतिनिधित्व करना और जानबूझकर बेतुकी बातें करना…यह दुखद है कि कृपया धर्म के नाम पर खेल न खेलें।’

यह भी पढ़े …

भारत के एक गांव को कहा जाता है ‘बाउंसर विलेज’, चलिए जाने इसके पीछे की वजह

उर्वशी रौतेला का एक विडियो वायरल 
हाल ही में उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में वह सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक साक्षात्कार में कहती हैं, ‘उत्तराखंड में मेरे नाम पर एक मंदिर है। अगर कोई बदरीनाथ जाता है, तो उसके ठीक बगल में एक ‘उर्वशी मंदिर’ है।’ उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों सहित भक्तगण इस स्थल पर आते हैं, उनकी तस्वीरों पर माला चढ़ाते हैं और उन्हें ‘दमदमई’ कहते हैं। उर्वशी ने जोर देकर कहा कि उनका दावा सही है, उन्होंने कहा, “मैं इस बारे में गंभीर हूं। यह सच है। इस बारे में समाचार लेख भी हैं। आप उन्हें पढ़ सकते हैं।’

https://x.com/indian_RSingh/status/1913497442173038995?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1913497442173038995%7Ctwgr%5Ea31f3815b5b400b0ccb7f5b57024c4efb3e9f35b%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fentertainment%2Furvashi-rautela-temple-controversy-rashmi-desai-criticises-actress-says-hinduism-becoming-joke-2025-04-19

कार्रवाई की मांग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वहां के स्थानीय लोगों और धार्मिक अधिकारियों को यह टिप्पणी पसंद नहीं आई। बदरीनाथ धाम के पूर्व धार्मिक अधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने स्पष्ट किया कि उर्वशी मंदिर अभिनेत्री से जुड़ा नहीं है, बल्कि यह हिंदू पौराणिक कथाओं की एक दिव्य आकृति देवी उर्वशी को समर्पित एक प्राचीन मंदिर है। कुछ मान्यताओं में देवी सती का एक रूप है। उन्होंने उर्वशी के खिलाफ उनके बयान के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की। हालांकि, उर्वशी ने अभी तक इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

मनोरंजन, फिल्म और संगीत