वेब-डेस्क :- अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला हैं. वहीं अब सिनेमाघरों में जबरदसर प्रदर्शन के बाद ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने को तैयार है। आइए इस लीगल ब्लैक कॉमेडी फिल्म की ओटीटी रिलीज के बारे में जानते हैं। फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ ही सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी, गजराज राव, सीमा बिस्वास, राम कपूर लीड रोल में हैं। खास बात ये है कि फिल्म एक नहीं 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है।
दो-दो प्लेटफॉर्म पर फिल्म होगी रिलीज़
19 सितंबर को सिनेमघरों में रिलीज हुई कोर्टरूम ड्रामा ‘जॉली एलएलबी 3’ आज भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। वहीं ओटीटी पर भी इसका इंतजार बेसब्री से हो रहा है. खुशखबरी ये है कि फिल्म जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। बता दें कि ‘जॉली एलएलबी 3’ एक नहीं 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। इसे आप 14 नवंबर से जियो हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे। हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
यह भी पढ़े:- सीमा हैदर ने Youtube को बना लिया अपने इनकम का सोर्स – unique 24 news
फिल्म की जानकारी
अक्षय कुमार-अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला है। यह शानदार कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है, जो किसानों से जुड़े मुद्दे को उजागर करती हैं। फिल्म में किसानों की जमीन से जुड़ा मुद्दा दिखाया जाता है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी, दोनों साथ में मिलकर किसानों को न्याय दिलाते हैं। कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई है। बता दें कि फिल्म का पहला पार्ट 2013 में आया था, जिसमें अरशद वारसी लीड रोल में थे। दूसरा पार्ट 2017 में आया था, जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में थे। वहीं तीसरे पार्ट में दोनों स्टार्स साथ में जॉली का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….