बस्तर जिले में बंद रहे सभी दफ्तर, स्कूल,कॉलेज,सरकारी वाहन

बस्तर जिले में बंद रहे सभी दफ्तर, स्कूल,कॉलेज,सरकारी वाहन

जगदलपुर :- मोदी की गारंटी पूरा करने को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर कलम रख मशाल उठा आंदोलन के दूसरे चरण में आज 22 अगस्त 25 को पूरे प्रदेश के समस्त 33 जिला मुख्यालय में सरकारी कर्मियों ने पूरी तरह कामकाज ठप कर एक दिन की हड़ताल किया।

विदित हो कि फेडरेशन के पूर्व निर्धारित बहुत बड़े आंदोलन को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने दो दिन पूर्व ही सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ता में 2% की वृद्धि की घोषणा की। केवल 2% महंगाई भत्ता की घोषणा से सरकारी कर्मी बिफर गए। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का कहना है कि हमने 2 माह पूर्व मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को नोटिस देते हुए मोदी की गारंटी पूरी करने सहित 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर एक चरण का आंदोलन कर चुके हैं। सरकार को चाहिए कि वह फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित कर सौहाद्र पूर्ण वातावरण में 11 सूत्रीय मांगों पर चर्चा करें और उसका यथासंभव निराकरण करें |

यह भी पढ़ें…..महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में बड़ा कदम,‘महतारी सदन’ होगा सहायक – unique 24 news

इधर बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में कृषि उपज मंडी परिसर में प्रातः 10:30 बजे से सभी विभाग के कलेक्टर कार्यालय,कमिश्नर,जिला पंचायत,कृषि,शिक्षा,स्वास्थ्य, पशु चिकित्सा,डाटा एंट्री ऑपरेटर,जल संसाधन,लोक निर्माण विभाग,पी एच ई, रेशम, कृषि महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज,बस्तर विश्वविद्यालय तथा और भी अनेक विभाग के समस्त कर्मचारी अधिकारी बहुत अधिक संख्या में एकत्रित होकर जोरदार नारेबाजी करते रहे तथा मोदी की गारंटी पूरी करने की मांग करते रहे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

छत्तीसगढ़ बस्तर संभाग