अमेरिकी मीडिया ने माना पीएम मोदी को एक बेहतरीन वार्ताकार

अमेरिकी मीडिया ने माना पीएम मोदी को एक बेहतरीन वार्ताकार

वेब-डेस्क :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना दो दिवसीय अमेरिकी दौरा पूरा कर वापस भारत आ चुके हैं। पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच जो समझौते हुए और जिस तरह से दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी देखने को मिली, उसकी अमेरिकी मीडिया में खूब चर्चा है और अमेरिका के प्रमुख मीडिया हाउस CNN ने तो पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है और उन्हें बेहतरीन वार्ताकार बताया है। सीएनएन ने लिखा है कि दुनिया के अन्य नेताओं को भी पीएम मोदी से सीखना चाहिए कि किस तरह से ट्रंप के साथ बातचीत की जानी चाहिए।

पीएम मोदी की तारीफ में अमेरिकी मीडिया ने क्या कहा
सीएनएन के वरिष्ठ पत्रकार विल रिप्ले ने कहा कि मुझे लगता है कि पहले जापान के प्रधानमंत्री इशिबा के साथ ट्रंप की अच्छी बैठक हुई। अब पीएम मोदी के साथ भी ट्रंप की बैठक काफी सकारात्मक रही है। यह मास्टरक्लास है, दुनिया भर के नेताओं के लिए, ताकि वे जान सकें कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ कैसे बातचीत (Negotiation) करनी है। गौरतलब है कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात ऐसे वक्त हुई, जब राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ घंटे पहले ही रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का एलान किया था। सीएनएन के पत्रकार रिप्ले ने कहा कि ‘भारतीय प्रधानमंत्री ने हालात को समझा और अगर वे चूकते तो स्थिति बिगड़ सकती थी। विपरीत परिस्थिति के बावजूद दोनों देशों के नेताओं में अच्छी बातचीत हुई और व्यापार, ऊर्जा, सैन्य आदि मुद्दों पर अहम समझौते हुए।’

यह भी पढ़ें…

साइमन स्टील ने किया भारत के प्रयासों की सराहना

रिप्ले ने कहा कि ‘बैठक के बाद हमने देखा कि दोनों नेताओं की बैठक के सुखद नतीजे निकले। दोनों देश व्यापार समझौते पर बातचीत करेंगे। भारत के परमाणु क्षेत्र में अमेरिका निवेश करेगा और एफ-35 जेट पर भी दोनों देशों की बातचीत होगी। इससे दोनों देशों को फायदा हुआ। रिप्ले ने कहा कि पीएम मोदी ने मेक अमेरिका ग्रेट अगेन के नारे को जिस तरह से मेक इंडिया ग्रेट अगेन के साथ मिलाकर समृद्धि के लिए मेगा पार्टनरशिप का नारा दिया, वह ऐसी शानदार ब्रांडिंग और संदेश था, जो राष्ट्रपति ट्रंप को पसंद आया।’

राष्ट्रपति ट्रंप ने भी पीएम मोदी की तारीफ की
बता दें कि बैठक के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने भी पीएम मोदी की बतौर वार्ताकार काबिलियत की तारीफ की थी। जब ट्रंप से पूछा गया कि कौन अच्छा और सख्त वार्ताकार है, आप या पीएम मोदी? तो इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि ‘वह (पीएम मोदी) कहीं ज्यादा सख्त और बेहतरीन वार्ताकार हैं। हमारे बीच कोई मुकाबला ही नहीं।’

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

देश दुनियां राजनीति और चुनाव