वेब-डेस्क :- जब भी आप किसी आरामदेह सफर के बारे में सोचते हैं, तो आपके मन में सबसे पहले जो साधन आता है, वो ट्रेन है। पूरे भारत में ट्रेन लाइनों का जाल बिछा हुआ है, जो एक जगह से दूसरी जगह को काफी आसानी से जोड़ती है। दुनिया के सबसे बड़े ट्रेन नेटवर्क में शामिल भारतीय रेलवे के बहुत से छोटे-बड़े स्टेशन हैं। हालांकि कुछ स्टेशन ऐसे भी हैं, जो अपनी अजीबोगरीब कहानियों की वजह से मशहूर हैं जिनसे जुड़ी हुई तमाम दिलचस्प कहानियां हैं।
आज हम आपको एक ऐसे ही भारतीय रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे, जो चल तो रहा है लेकिन इसका कोई नाम नहीं है। यात्री इस बात पर हैरान हो जाते हैं कि स्टेशन पर नाम की जगह खाली साइन बोर्ड लगा हुआ है।
यह भी पढ़े ….
बेनाम रेलवे स्टेशन …पर रुकती है ट्रेन
हम जिस रेलवे स्टेशन की बात कर रहे हैं, वो पश्चिम बंगाल में है। बर्दवान शहर से 35 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद इस रेलवे स्टेन से कई गाड़ियां और मालगाड़ियां गुजरती हैं, वो बात अलग है कि इस स्टेशन का कोई नाम नहीं है, लेकिन ये साल 2008 से चालू है। इस रेलवे स्टेशन से कई यात्री ट्रेन में चढ़ते और उतरते हैं, और उन्हें भी ये पता नहीं है कि स्टेशन का नाम क्यों नहीं है। चलती ट्रेन से अगर कोई ये जानना चाहे कि वो किस स्टेशन पर है, तो यहां का साइन बोर्ड उन्हें खाली दिखेगा।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….