महतारी वंदन योजना का एक और पड़ाव,अमित शाह करेंगे राशि हस्तांतरित

महतारी वंदन योजना का एक और पड़ाव,अमित शाह करेंगे राशि हस्तांतरित

रायपुर :- छत्तीसगढ़ की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई महतारी वंदन योजना के तहत एक और महत्वपूर्ण चरण जुड़ने जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह 4 अक्टूबर को जगदलपुर में आयोजित बस्तर दशहरा एवं मुरिया दरबार के ऐतिहासिक अवसर पर योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे।

इस अवसर पर 64,94,768 लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 606 करोड़ 94 लाख रुपये की राशि अंतरण की जाएगी। इसके साथ ही योजना के कुल वितरित धनराशि का आंकड़ा 12,983 करोड़ 13 लाख रुपये को पार कर जाएगा।

यह भी पढ़े …Red Alert: मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट…भारी बारिश का खतरा – unique 24 news

छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 मार्च 2024 को इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य 21 वर्ष से अधिक उम्र की सभी विवाहित महिलाओं को प्रति माह ₹1000 की आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस राशि का उपयोग महिलाएं अपनी घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ आत्मनिर्भर जीवन जीने में कर सकें, यही योजना की मूल भावना है।

अब तक योजना के 19 चरणों में ₹12,376 करोड़ 19 लाख से अधिक की राशि लाभार्थी महिलाओं को दी जा चुकी है। यह योजना जहां वित्तीय पारदर्शिता की मिसाल बन चुकी है, वहीं यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।

बस्तर दशहरा के शुभ अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा इस राशि का वितरण न केवल सांस्कृतिक उत्सव को विशेष बनाएगा, बल्कि यह राज्य की लाखों महिलाओं के जीवन में नवसंचार और सशक्तिकरण की नई रोशनी भी लाएगा।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

छत्तीसगढ़ सरकारी खबरें