बीजापुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन का आज 14वां दिन है। इसी दौरान कर्रेगुट्टा पहाड़ी इलाके में सुरक्षा बलों की सर्चिंग के दौरान एक IED ब्लास्ट हुआ, जिसमें STF के दो जवान घायल हो गए।
घटना के बाद दोनों घायल जवानों को तत्काल कैंप पहुंचाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हेलिकॉप्टर की मदद से बीजापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
यह भी पढ़े …
सूत्रों के अनुसार, घायल जवानों की पहचान थानसिंह और अमित पांडे के रूप में हुई है। ये दोनों जवान STF की टीम के साथ सर्च ऑपरेशन में शामिल थे, जब वे नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आ गए।
ब्लास्ट में दोनों जवानों को हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल दोनों का इलाज जारी है और उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….