वेब-डेस्क :- ओटीटी पर प्रसारित हो रहे राइज एंड फॉल शो को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। आज शुक्रवार को शो का एक प्रोमो सामने आया, जिसमें अरबाज पटेल का चौंकाने वाला रूप दिख रहा है। ये देख सभी प्रतियोगी हैरानी के साथ-साथ हंसते भी नजर आ रहे हैं। देखें आखिर किस लुक में दिखे अरबाज पटेल।
अरबाज की आंखों में दिखे आंसू
शो के नए प्रोमो में दिखता है कि अरबाज पटेल की आंखों में आंसू नजर आ रहा है, जिसे देख अर्जुन बिजलानी मजाक में कहते हैं, ‘दुल्हन विदा होने वाली है।’ यह सुन सभी हंसने लगते हैं। इसके बाद अर्जुन ने कहा, ‘इनकी मंजिल है बाली।’ इसके बाद सभी अरबाज का मजाक उड़ाते हैं।
यह भी पढ़े … धर्मगुरु स्वामी चैतन्यानंद ने की घिनौनी हरकत, 15 छात्राओं से की छोड़छाड़ – unique 24 news
अरबाज की चाल ने सभी कंटेस्टेंट्स को हसाया
आगे प्रोमो में दिखता है कि अरबाज पटेल सिर पर काले कलर का टॉवेल बांधे लड़की के रूप में सबके सामने आते हैं। उन्हें खूब शरमाते हुए देखा जाता है, इसके बाद उनकी चाल को देख घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स हंसने लगते हैं। आगे वीडियो में दिखता है कि कोई प्रतियोगी पीछे से बोलता है, ‘अरबाज बना चालबाज।’ फिर अर्जुन कहते हैं, ‘एक दिन जिस आदमी ने इनका गला पकड़ा था, आज ये उसे प्यार करेंगे।’ प्रोमो के अंत में अरबाज मृदुल को मनाते हुए दिखते हैं।
फॉल में आए अरबाज पटेल
बीते दिन अरबाज पटेल रूलर के बाद सीधे फॉल में आ गए। इस शो में आए दिन ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इसके अलावा ‘राइज एंड फॉल’ शो में कीकू शारदा, कुब्रा सैत, अनाया बांगर, अरबाज पटेल, आरुष भोला, बाली, आकृति नेगी, अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा, आदित्य नारायण, आहना कुमरा, नयनदीप रक्षित, अरबाज पटेल जैसे सेलेब्स मौजूद हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

