वेब-डेस्क :- बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने जबसे 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड अपने नाम किया है, लोग लगातार उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। अब इसी क्रम में शाहरुख की फिल्म ‘स्वदेस’ के निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने भी शाहरुख को बधाई दी है। आशुतोष गोवारिकर ने शाहरुख के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है। आशुतोष गोवारिकर 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के निर्णायक मंडल में भी शामिल थे।
निर्देशक ने लिखा खास संदेश
निर्देशक ने शाहरुख के साथ नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद की एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में दोनों कैमरे की ओर पोज देते हुए मुस्करा रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए आशुतोष ने लिखा, ‘हमारा सफर काफी शानदार रहा है। हर कोई अपना रास्ता खुद बना रहा है। आज इस प्रतिष्ठित मंच पर, जो हमारे देश का सर्वोच्च पुरस्कार है, आपके अद्भुत कौशल का सम्मान करने के लिए हम एक साथ आ आए हैं। बधाई हो शाहरुख।’
शाहरुख के साथ ‘स्वदेस’ बना चुके हैं आशुतोष
आशुतोष गोवारिकर ने साल 2004 में शाहरुख खान को लेकर ‘स्वदेस’ फिल्म बनाई थी। उस वक्त ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो सफल नहीं रही थी। लेकिन समीक्षकों ने फिल्म की काफी तारीफ की थी। हालांकि, अब इस फिल्म को हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में गिना जाता है। इस फिल्म के लिए भी बेस्ट सिंगर और सिनेमैटोग्राफी का नेशनल अवॉर्ड मिला था। ‘स्वदेस’ को शाहरुख के करियर की सबसे उम्दा फिल्मों में से एक माना जाता है और इसके लिए उनके अभिनय की भी तारीफ होती है।
यह भी पढ़े … ‘लॉर्ड कर्जन की हवेली’ फिल्म का टीजर जल्द होगी रिलीज – unique 24 news
शाहरुख के करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में शाहरुख खान के साथ विक्रांत मैसी को भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है। वहीं रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है। शाहरुख को ये अवॉर्ड 2023 में आई उनकी फिल्म ‘जवान’ के लिए मिला है। यह शाहरुख के करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….