Site icon unique 24 news

एशिया कप: सूर्यकुमार यादव और अजीत अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

खेल डेस्क । एशिया कप का 17वां एडिशन 9 सितंबर से शुरू होगा। भारतीय टीम अपना पहला मैच टूर्नामेंट में 10 सितंबर को खेलेगी। वहीं बीसीसीआई मंगलवार यानी 19 अगस्त को एशिया कप के लिए भारतीय टीम की अनाउंसमेंट कर देगी। उम्मीद है कि सूर्यकुमार यादव ही भारतीय टीम को एशिया कप में लीड करते हुए नजर आएंगे। टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ है।

भारतीय टीम का एशिया कप के लिए संभावित स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर।

यह भी पढ़े …वैभव सूर्यवंशी ने रच द‍िया इत‍िहास, धमाकेदार पारी में मारे रिकॉर्डतोड़ 9 छक्के – unique 24 news

एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान 2 बजकर 45 मिनट पर किया जाएगा। कप्तान सूर्यकुमार यादव और अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम स टीम इंडिया की घोषणा करेंगे।

अजीत अगरकर और सचिव देवजीत सैकिया भी पहुंचे बीसीसीआई हेडक्वार्टर

बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी बीसीसीआई हेडक्वार्टर पहुंच गए हैं। वह जल्द ही कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस लेते हुए नजर आएंगे। अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान करेंगे। अजीत अगरकर के अलावा बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया भी हेडक्वार्टर पहुंच गए हैं।

कुछ ही देर में हो सकता है टीम का ऐलान

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कुछ ही देर में होने वाला है। मुख्य चयनकर्ता और कप्तान सूर्यकुमार यादव बीसीसीआई के ऑफिस पहुंच चुके हैं। जल्द ही वे मीडिया के सामने पूरी के बारे में बताएंगे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version