Site icon unique 24 news

अथिया ने किया फूलों से सजी थाली से अपनी बेटी का गृह प्रवेश

वेब-डेस्क :- बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी हाल ही में मां बनी हैं। उन्होंने बीते सोमवार को एक बेटी को जन्म दिया है। जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा की थी। जिसके बाद से हर कोई उन्हें बधाइयां दे रहा है। अब अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक नई तस्वीर साझा की है, जिसको देखकर ये संभावना जताई जा रही है कि अथिया और केएल राहुल ने अपनी बेटी का स्वागत अपने घर में किया है और ये तस्वीर उसी से संबंधित है।

तस्वीर में नजर आई पूजा की थाली
अथिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में दो थालियां नजर आ रही हैं। इनमें से एक पूजा की थाली नजर आ रही है। इसमें कुछ गुलाब के फूल, रोली और थोड़े से अक्षत (चावल) नजर आ रहे हैं। जबकि बगल में रखी दूसरी थाली में ज्यादा सी गुलाब की पंखुड़ियां टूटी रखी नजर आ रही हैं। इन दोनों थालियों को देखने के बाद ये प्रतीत होता है कि ये किसी पूजा के वक्त की फोटो है। जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि अथिया ने अपनी बेटी का स्वागत अपने घर पर किया है और वो पहली बार अपनी बेटी को लेकर घर पहुंची हैं। इस फोटो में अथिया ने सिर्फ एक ओम बनाया हुआ है।

यह भी पढ़े ..

व्हाट्सएप पर बिना नंबर सेव किए कॉल करना हो रहा फायदेमंद साबित

अथिया की मां ने भी री-शेयर की तस्वीर
अथिया की इस स्टोरी को अभिनेत्री की मां माना शेट्टी ने भी साझा किया है। इसके साथ ही उन्होंने नजर और दिल वाला इमोजी बनाया है। अथिया और उनकी मां के इन तस्वीरों को साझा करने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ये तस्वीर अथिया की बेटी के घर पर पहली बार आगमन की ही है। जिसे अथिया और उनकी मां ने शेयर किया है।

24 मार्च को माता-पिता बने अथिया-राहुल
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने बीते 24 मार्च को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था। कपल ने इसकी जानकारी अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के साथ साझा की थी। अथिया और राहुल साल 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version